कंपनी का कारोबार
यह कंपनी साल 2007 में स्थापित हुई थी। यह पश्चिमी भारत में एक मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर है। इस समय ठाणे (मुंबई), पुणे और इंदौर में जुपिटर ब्रैंड के तहत तीन हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं। 31 मार्च तक कंपनी की कुल ऑपरेटिंग कैपेसिटी 1,194 बेड्स और 1,246 डॉक्टरों की है। इन डॉक्टर्स में विशेषज्ञ, चिकित्सक और सर्जन शामिल हैं। कंपनी वर्तमान में महाराष्ट्र के डोंबिवली में करीब 500 बेड्स वाला एक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल बना रही है। कंपनी का राजस्व काफी हद तक ठाणे स्थित उसके हॉस्पिटल पर निर्भर है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का 54% रेवेन्यू यहीं से आया था।
कहां खर्च होगा पैसा
आईपीओ से जुटाई गई रकम को कंपनी सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च करेगी। इसके अलावा कंपनी और सहायक कंपनी द्वारा बैंकों से लिए गए कर्ज के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान (अनुमानित 463.9 करोड़ रुपये) के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।