Kawad Yatra में कांवड़ियों के लिए आईडी प्रूफ लाना जरूरी, Uttarakhand में प्रवेश से पहले मानने होंगे कई नियम
Updated on
17-06-2023 06:31 PM
रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड में कावड़ यात्रा के लिए आने वाले कावड़ियों के पास आईडी प्रूफ होना जरूरी होगा। डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों से हरिद्वार से न आने की अपील की है। हिसार कावड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। धर्म नगरी हरिद्वार में 4 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली कावड़ यात्रा के लिए उत्तराखंड के साथ आसपास के राज्य भी तैयारियों में जुट गए हैं। पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में तय किया गया कि इस बार बिना पहचान पत्र के कांवड़ियों को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। कावड़ यात्रा की निगरानी के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा। संपूर्ण कावड़ मेला क्षेत्र 333 सीसीटीवी से कवर है, जिसमें पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी लगे हैं।
कांवड़ लाने वाले यात्रियों को भी हिदायत दी गई है कि 12 फीट से ज्यादा ऊंची कावड़ लेकर न आए। इसके साथ ही सशर्त डीजे लाने की अनुमति कावड़ यात्रा के दौरान दी जाएगी। डीजे लाने वाले कांवड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन उसकी आवाज नियंत्रित रखी जाएगी। डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार इस बार कावड़ यात्रा में चार करोड़ से अधिक यात्रियों के आने का अनुमान है। 20 वर्षों से हर वर्ष कांवड़ियों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है। इसको देखते हुए इस बार भी भारी संख्या में कांवरियों के आने की उम्मीद है।
जोन में बांटे गए इलाके
भारी संख्या में आने वाले कांवड़ियों को देखते हुए कानून व्यवस्था और यातायात सहित अन्य दिक्कतों को दूर करने के लिए क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 32 जोन और 130 सेक्टर में बांटा गया है। इस व्यवस्था में लगे नोडल अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, अंतरराज्यीय बैरियरों पर संयुक्त पुलिस चेकिंग, सोशल मीडिया पर भेजे जाने वाले संदेशों की निगरानी करने की अपील की है। डीजीपी के अनुसार दिल्ली और मेरठ वापस जाने के लिए कावड़ यात्रियों के लिए हाईवे की बाईं ओर की लेन आरक्षित की जाएगी। इस दौरान शिविर और भंडारे आदि भी हाईवे से 20 से 30 मीटर दूरी पर लगाए जाएंगे।
पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में जाम की स्थिति न हो इसके लिए चारधाम यात्रियों से हरिद्वार से न होकर जाने की अपील की जा रही है। बताया कि जिसके लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जो यात्रियों को इस संबंध में जागरुक करेंगे। जल्द ही इसके लिए रूट भी तैयार किया जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी राज्यों से अपने-अपने क्षेत्रों में इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है। हरिद्वार पुलिस ने यात्रियों के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की है। जिस पर स्कैन करने के बाद कांवड़ियों को हरिद्वार क्षेत्र में पार्किंग, रूट और पुलिस सहायता की जानकारी मिल जाएगी।
शिविर के लिए होगा सत्यापन
इसके साथ ही सांप्रदायिक विवादों से बचने के लिए यात्रा मार्ग और शिविरों में रहने वाले लोगों का सघन सत्यापन किया जाएगा। राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाने के लिए इसकी निगरानी की जाएगी। डीजीपी ने बताया कि सावन की अवधि में कावड़ यात्रा के समाप्त होने के बाद हर सोमवार, सोमवती अमावस्या और मोहर्रम को देखते हुए भी वर्तमान प्रबंध को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में एडीजी अभिनव कुमार, डॉक्टर वी मुरुगेशन, एडीजी हरियाणा ममता सिंह, नॉर्थ दिल्ली के ज्वाइंट कमिश्नर विवेक किशोर, ईस्ट दिल्ली की ज्वाइंट कमिश्नर छाया शर्मा, एडीजी मेरठ जोन यूपी राजीव सभरवाल सहित हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के पुलिस अधिकारी शामिल रहे।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…