हमास पर कहर बनकर टूटी थी इजरायल की महिला सैनिक, 25 आतंकियों का किया खात्मा, जानें पूरी कहानी
Updated on
11-10-2023 01:55 PM
तेल अवीव: जो हमास, इजरायल के सामने खुद को मजबूत समझ रहा था और हर तरफ खून की होली खेल रहा था, वह एक 25 साल की लड़की के सामने हार गया। इस लड़की की बहादुरी का हमास के आतंकी सामना नहीं कर सके। इस लड़की ने गांव के लोगों के एक ग्रुप का नेतृत्व करके दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर किबुत्ज के करीब एक गांव को ढहने से बचा लिया। इनमें से पांच आतंकियों को उसने खुद मारा था। इस लड़की का नाम है इनबल लिबरमैन और वह दिसंबर 2022 से किबुत्ज नीरअम में सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर के तौर पर तैनात हैं। इनबार ने शनिवार तड़के ब्लास्ट्स की आवाज सुनी थी।
हमास ने बोला अचानक हमला हमास के आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर अचानक हमला बोल दिया था। इनबल को लगा था कि किबुत्ज पर हुए ब्लास्ट की ये आवाजें सामान्य रॉकेट हमलों से बहुत अलग थीं। यह जगह सेडरोट के पास और गाजा पट्टी से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसलिए लिबरमैन शस्त्रागार खोलने की तरफ दौड़ पड़ी। उन्होंने अपनी 12 सदस्यों वाली टीम को तुरंत ही बंदूकें बांटी और हमले का जवाब देना शुरू किया। लिबरमैन ने किबुत्ज की अपनी टीम को पूरी बस्ती में रणनीतिक जगहों पर तैनात किया था। इसकी वजह से टीम ने आतंकियों पर घात लगाकर हमला किया। इसकी वजह से कई आतंकी पकड़ में आ गए और बड़े स्तर पर तबाही को रोका जा सका।
लिबरमैन ने मारे पांच वाल्ला न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लिबरमैन ने अकेले ही पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। जबकि बाकी ने चार घंटे में 20 से ज्यादा आतंकी ढेर कर दिए। लिबरमैन की टीम ने नीरअम को उस किले में बदल दिया था जिसे भेदना मुश्किल था। जबकि पास ही किबुत्जिम को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। नीरअम के सांस्कृतिक समन्वयक इलिट पाज ने इजरायन हयोम को बताया, -'यह काफी आश्चर्यजनक था। मेरे पति उस स्टैंडबाय यूनिट का हिस्सा थे जिसने लोगों को मरने से बचाया। उन्होंने धमाके की आवाज सुनी और स्टैंडबाय यूनिट के बाकी सदस्यों और इनबार के साथ खुद संपर्क किया। वो समझ गए थे कि कि उन्हें स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा गया था। लेकिन इनबल ने इंतजार न करने और खुद मिशन की जिम्मेदारी संभाली।'
मिलेगा इजरायल का पुरस्कार उन्होंने कहा कि यह सच है कि उन्होंने जल्द से जल्द मिशन को पूरा कर लिया और दर्जनों लोगों की जान बच गई। मारीव डेली की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पोस्ट में इनबल हीरो बन गई हैं। लोग उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना था कि जब युद्ध खत्म हो जाएगा तो उन्हें इजरायल पुरस्कार मिलेगा। उनकी वीरता की कहानी एक ऐसी कहानी है जो इजरायली इतिहास में पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। इनबल की वजह से ही आसपास के क्षेत्र में एक किबुत्ज है जो सुरक्षित रहता है। नए आंकड़ों के मुताबिक इजरायल में कम से कम 900 लोग मारे गए हैं और 2600 अन्य घायल हुए हैं।
वॉशिंगटन: भारत ने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में संवेदनशील परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई थी। लेकिन…
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई है, उसकी रिपोर्ट अब आ गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हमलों में पाकिस्तान के…
बीजिंग/नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान की मदद करने वाले चीन के खिलाफ पहला बड़ा एक्शन लिया है। भारत सरकार ने प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया…
येरेवान: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाने वाला आकाश एयर डिफेंस सिस्टम से अब पाकिस्तान और तुर्की के जिगरी दोस्त अजरबैजान की नींद उड़ गई है। नगर्नो…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक हिंदू लड़की ने इतिहास रच दिया है। 25 साल की कशिश चौधरी को सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) के पद पर नियुक्त किया है। वह इस…
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई और भारत का मिशन कितना कामयाब रहा है, धीरे धीरे इसको लेकर इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स एनालिसिस करने लगे हैं। पाकिस्तान ने सीजफायर के बाद…
वॉशिंगटन: वाइट हाउस कवर करने वाले पाकिस्तान के पत्रकार की कोशिश हर वक्त अमेरिका से भारत के खिलाफ बयान दिलवाने की होती है। पाकिस्तानी पत्रकार शायद ही कभी पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों…
रियाद: अमेरिका और खाड़ी के प्रमुख मुस्लिम देश सऊदी अरब के बीच इतिहास का सबसे बड़ा हथियार सौदा हुआ है। इसके तहत अमेरिका सऊदी अरब को 124 अरब डॉलर के हथियार…
अंकारा/नई दिल्ली: पाकिस्तान के मददगारों के खिलाफ भारत ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के दो भोंपू ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बाद अब टीआरटी…