इस्लामाबाद: सीमा हैदर के बाद अब अंजू सुर्खियों में छाई हुई है। भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू की पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां के रहने वाले नसरुल्ला के साथ शुरू हुई लवस्टोरी अब एक अलग मोड़ पर जाती हुई नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले अंजू और नसरुल्ला का प्री-वेडिंग शूट का वीडियो सामने आया था। अंजू जो पहले शादी की बात से मुकर रही थी, उसने भी यह बात मान ली कि उसने और नसरुल्ला ने शादी कर ली थी। मगर अब विशेषज्ञों की मानें तो अंजू पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई का मोहरा है। उनका मानना है कि वैध वीजा पर पाकिस्तान गई अंजू को आईएसआई अपने इशारों पर नचा रही है।