Select Date:

क्‍या फिर से साल 1931 की ओर बढ़ रहा चीन, क्‍यों एक सनसनीखेज खुलासे पर तमतमा गये जिनपिंग, पत्रकार पर बढ़ा मौत का खतरा

Updated on 29-06-2023 07:34 PM
बीजिंग: चीन ने अपने एक पत्रकार को सोशल मीडिया पर बैन कर दिया है। बिजनेस जर्नलिस्‍ट वू शियाबाओ जिनकी चीनी माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट वीबो पर जबरदस्‍त फालोइंग है, देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर अपने एक खुलासे के बाद परेशानी में आ गए हैं। शियाबाओ ने कुछ दिनों पहले कहा था कि चीन एक बार फिर से बड़ी मंदी की तरफ बढ़ रहा है। उनका कहना था कि देश की स्थिति फिर से सन् 1931 की तरफ जाती हुई दिख रही है जब चीन की अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी से गिरावट दर्ज की गई थी। उनके अलावा दो और यूजर्स को वीबो ने 'नकारात्मक और हानिकारक जानकारी फैलाने' के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया है।

शियाबाओ ने बताई हकीकत
शियाबाओ को 47 मिलियन लोग वीबो पर फॉलो करते हैं। चीन के नेशनल ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022 में रोजगार सब्सिडी में 980 मिलियन युआन यानी 135.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्‍यादा की धोखाधड़ी की गई थी। जिस दिन यह रिपोर्ट आई शियाबाओ को उसी दिन प्रतिबंधित कर दिया गया। हांगकांग से निकलने वाले अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट ने कहा है कि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि कौन सी सोशल मीडिया साइट पर शियाबाओ की किस टिप्‍पणी की वजह से उनका अकाउंट सस्‍पेंड किया गया है।

रोजगार की कमी
इससे पहले मई में शियाबाओ ने एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाहोंगशु पर लिखा था कि 'औद्योगिक अर्थव्यवस्था सुस्त है और निजी उद्यमियों में सामूहिक रूप से निवेश करने की इच्छा कम होती जा रही है।' वू ने अपने आधिकारिक जियाहोंगशु चैनल पर कहा, ' विनिर्माण और रियल एस्टेट, जो परंपरागत रूप से लाखों चीनियों को रोजगार देते हैं, अब कमजोर पड़ गए हैं और नए रोजगार के अवसर देने में असमर्थ हैं।' मंगलवार तक, वू की लेटेस्‍ट पोस्‍ट उनके वीबो अकाउंट पर दिखाई दे रही थी, जहां उनके कई मिलियन फॉलोअर्स हैं। शियाबाओ अप्रैल 2022 से इस साइट पर थे।

दशकों बाद सबसे मुश्किल दौर
चीन में इस समय युवाओं को दशकों बाद सबसे मुश्किल दौर का सामना करना पड़ रहा है। मई के महीने में देश में युवा-बेरोजगारी दर रिकॉर्ड 20.8 फीसदी पर पहुंच गई। जबकि जुलाई और अगस्त में इसमें और इजाफा होने की आशंका जताई गई है। इससे अलग 11.58 फीसदी युवा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होकर बाहर निकलने को तैयार हैं। ऐसे में इस दर में और ज्‍यादा इजाफा होगा। पिछले महीने शहरों में बेरोजगारी दर पर हुए सर्वे के मुताबिक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 5.2 फीसदी पर ही अटकी है। लेकिन हाल के महीनों में बड़ी टेक्‍नोलॉजी कंपनियों में लगातार छंटनी हो रही है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट ने लिखा है कि ऐसा लगता है कि चीन में महामारी के बाद आर्थिक सुधार की गति एक छोटे से उछाल के बाद खो गई है।

क्‍या हुआ था 1931 में
जापान की यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्‍यो के ग्रेजुएट स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स में एशियन हिस्‍ट्री की प्रोफेसर तोमोको शिरोयामा ने सन् 1920 के दशक में जब यूरोप, अमेरिका और एशिया की अर्थव्‍यवस्‍थाएं चौपट रही थीं तो चीन की अर्थव्‍यवस्‍था तेजी से आगे बढ़ रही थी। सन् 1927 में देश के राष्‍ट्रवादी शासन ने एक नए मुद्रा तंत्र को थोड़े बदलाव के साथ अपनाया। जहां अमे‍रिका, यूरोप और जापान सोने पर निर्भर थे तो चीन चांदी की मुद्रा पर आगे बढ़ रहा था। मगर चांदी की मुद्रा को अंतरराष्‍ट्रीय कीमत में कैसे बदला जाए, चीन के पास न तो जरूरी ज्ञान था और न ही जरूरी आधारभूत ढांचा। ऐसे में सन् 1920 में आर्थिक तरक्‍की का आनंद उठाने वाले चीन ने सन् 1931 से बुरा दौर देखना शुरू किया। देश के उद्योग और बाजार चौपट होते जा रहे थे। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर आगे क्‍या होगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
 03 May 2025
अमेरिका ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत सऊदी अरब को 1,000…
 03 May 2025
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
 03 May 2025
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
 01 May 2025
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…
 01 May 2025
बीजिंग: भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है। भारत ने खासतौर से पाकिस्तान और चीन के खतरे को देखते…
Advertisement