Select Date:

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 3 महीने के निचले स्तर पर,जानिए क्या है इसके मायने

Updated on 12-08-2023 01:45 PM
नई दिल्ली: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन से जून में देश का इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन 3.7 पर्सेंट के साथ तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया। शुक्रवार को National Statistical Office (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों से यह बात सामने आई है। Index of Industrial Production (IIP) के संदर्भ में मापी गई फैक्ट्री आउटपुट ग्रोथ जून 2022 में 12.6% रही थी। ऐसा कम आधार प्रभाव के कारण रहा था। IIP का इससे पिछला निचला स्तर मार्च 2023 में 1.9% था। इसके बाद, यह अप्रैल में बढ़कर 4.5% और मई में 5.3% हो गया।

2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान, IIP ग्रोथ 4.5% रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 12.9% थी। ताजा IIP आंकड़ों के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रॉडक्शन जून 2023 में 3.1% बढ़ा, जबकि एक साल पहले यह 12.9 % था। जून 2023 में बिजली उत्पादन एक साल पहले के 16.4 % की तुलना में 4.2% बढ़ा। इस दौरान खनन उत्पादन में 7.6% की ग्रोथ हुई, जो एक साल पहले की अवधि में 7.8% थी।

उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार, पूंजीगत सामान सेगमेंट इस साल जून में 2.2% की ग्रोथ हुई, जबकि एक साल पहले यह 28.6 % थी। महीने के दौरान उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के उत्पादन में 6.9 % की गिरावट आई, जबकि एक साल पहले की अवधि में इसमें 25.2% का इजाफा हुआ था।

उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं के उत्पादन में एक साल पहले के 2.9% की ग्रोथ की तुलना में 1.2% की बढ़ोतरी हुई। इन्फ्रास्ट्रक्चर/कंस्ट्रक्शन वस्तुओं ने एक साल पहले की समान अवधि में 9.4% की तुलना में 11.3 % की ग्रोथ दर्ज की। आंकड़ों से यह भी पता चला है कि प्राथमिक वस्तुओं के उत्पादन में महीने में 5.2% की ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 13.8% थी।


डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़कर 5.84 लाख करोड़ रुपये पर

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में अबतक 17.33 % बढ़कर 5.84 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पूरे साल के बजट अनुमान का 32% है। इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार को बयान में कहा कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 10 अगस्त तक लगातार ग्रोथ जारी है। डायेक्ट टैक्स में पर्सनल इनकम टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स शामिल है। मौजूदा वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक सालाना आधार पर व्यापक आधार पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.73 % बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये रहा। अब तक 69,000 करोड़ रुपये का 'रिफंड' जारी किया गया है। यह पिछले साल की समान अवधि में लौटाई गई रकम के मुकाबले 3.73% अधिक है। विभाग ने कहा कि 'रिफंड' को एडजस्ट करने के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.84 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.33 % अधिक है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 May 2025
नई दिल्‍ली: कंगाल पाकिस्‍तान ने हाल में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्‍यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
 14 May 2025
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
 14 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
 14 May 2025
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
 14 May 2025
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…
 14 May 2025
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी 17 साल पहले किए गए निवेश से…
 14 May 2025
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल…
 14 May 2025
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया…
 12 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…
Advertisement