मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज्जू से मिले भारतीय उच्चायुक्त, सौंपा पीएम मोदी का बधाई संदेश
Updated on
05-10-2023 02:52 PM
माले: मालदीव में भारत के उच्चायुक्त ने देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से बुधवार को मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुभकामना संदेश सौंपा। मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त मुनू महावर ने कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए मालदीव के नये नेतृत्व के साथ सार्थक चर्चा के लिए उत्सुक है। मुइज्जू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में शनिवार को भारत-समर्थक इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराया। मुइज्जू मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के करीबी सहयोगी हैं, जिन्होंने 2013 से 2018 तक राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान चीन के साथ घनिष्ठ संबंध तैयार किए थे।
महावर ने 'एक्स' पर कहा, ''नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात कर खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामना संदेश सौंपा। भारत-मालदीव संबंधों को और बढ़ाने के वास्ते सार्थक चर्चाओं के लिए तत्पर हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मोहम्मद मुइज्जू को मालदीव का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी। प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज्जू और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति लतीफ की भारतीय उच्चायुक्त के साथ सार्थक बैठक हुई।
मुइज्जू ने जीत के बाद भारत के खिलाफ दिया बयान
मोहम्मद मुइज्जू ने सोमवार को अपनी जीत के जश्न में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं मालदीव के नागरिकों की इच्छा के खिलाफ विदेशी सेा के रहने के पक्ष में नहीं हूं। आम लोगों ने चुनावी नतीजों के जरिए हमें बता दिया है कि वह यहां विदेशी सैन्य उपस्थिति नहीं चाहते हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि उनकी सहकार के काम शुरू करते ही विदेशी सेना को मालदीव से हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। मुइज्जू ने कहा कि विदेशी सेना की वापसी तय नियमों के आधार पर की जाएगी और इसके लिए जिनका सहयोग जरूरी होगा, उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…