उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कैलिफोर्निया में चोर की पिटाई करने वाले सिख युवक के खिलाफ मामला
Updated on
07-08-2023 02:09 PM
कैलिफोर्निया: आपने कहावत तो सुनी होगी 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे,' अमेरिका में कहावत को सच करने की कवायद शुरू हो गई है। यहां पर पिछले दिनों एक स्टोर में चोरी करने की कोशिशें करते चोर को सिख युवक ने जमकर डंडे से पीटा था। लोगों ने उस युवक की काफी तारीफ की और वीडियो को भी खूब शेयर किया। लेकिन अब यही पिटाई उस युवक के लिए मुसीबत में तब्दील होती नजर आ रही है। वीडियो बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया का था और पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। कैलिफोर्निया पुलिस के इस फैसले की आलोचना हो रही है और उसके रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
पहले भी लूट चुका था स्टोर वीडियो कैलिफोर्निया के स्टॉकटन में स्थित सिख-7 इलेवन स्टोर का था। स्टोर के सिख मालिक और स्टोर के एक कर्मचारी ने स्टोर को लूटने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति की डंडे पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो पास में मौजूद एक व्यक्ति ने बनाया था और फिर यह वायरल हो गया। पुलिस अब सिख 7-इलेवन कर्मचारियों की तरफ से उस चोर पर हुए हमले की जांच कर रही है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चोर स्टोर के मालिक को हथियार से डरा- धमका रहा था। बताया जा रहा है कि चोर ने पहले भी दो बार लूट की थी।
'अपराधियों का भविष्य' स्टॉकटन पुलिस का कहना है कि उनके पास स्टोर से ही किसी का कॉल आया था और तब उन्होंने मामले की जांच का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद लोगों का कहना है कि स्टोर कर्मचारी भविष्य में अपना बचाव करने के बारे में भी दो बार सोचेंगे। साफ है कि आने वाले समय अपराधियों का है। जो क्लिप आई उसमें लुटेरे को बिलिंग काउंटर के पीछे चलते हुए देखा जा सकता है। वह सिगरेट, सिगार और बाकी चीजों खासतौर पर तंबाकू प्रॉडक्ट्स को डस्टबिन में डालते हुए नजर आता है।
चोर की हुई पिटाई वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने स्टोर पर मौजूद कर्मियों से कहा, 'बस उसे जाने दो। ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप कर सकें। वो कुछ नहीं करेंगे जा रहे हैं।' चोर मना करने के बाद भी चोरी जारी रखता है और एक व्यक्ति उसे जमीन पर गिरा देता है। इतने में एक सिख व्यक्ति डंडा लेकर आता है और उसे पीटने लगता है। सिख व्यक्ति ने उसे इतना पीटा के वह दर्द से चिल्लाने लगता है और उसे छोड़ने की अपील करने लगता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…