उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कैलिफोर्निया में चोर की पिटाई करने वाले सिख युवक के खिलाफ मामला
Updated on
07-08-2023 02:09 PM
कैलिफोर्निया: आपने कहावत तो सुनी होगी 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे,' अमेरिका में कहावत को सच करने की कवायद शुरू हो गई है। यहां पर पिछले दिनों एक स्टोर में चोरी करने की कोशिशें करते चोर को सिख युवक ने जमकर डंडे से पीटा था। लोगों ने उस युवक की काफी तारीफ की और वीडियो को भी खूब शेयर किया। लेकिन अब यही पिटाई उस युवक के लिए मुसीबत में तब्दील होती नजर आ रही है। वीडियो बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया का था और पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। कैलिफोर्निया पुलिस के इस फैसले की आलोचना हो रही है और उसके रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
पहले भी लूट चुका था स्टोर वीडियो कैलिफोर्निया के स्टॉकटन में स्थित सिख-7 इलेवन स्टोर का था। स्टोर के सिख मालिक और स्टोर के एक कर्मचारी ने स्टोर को लूटने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति की डंडे पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो पास में मौजूद एक व्यक्ति ने बनाया था और फिर यह वायरल हो गया। पुलिस अब सिख 7-इलेवन कर्मचारियों की तरफ से उस चोर पर हुए हमले की जांच कर रही है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चोर स्टोर के मालिक को हथियार से डरा- धमका रहा था। बताया जा रहा है कि चोर ने पहले भी दो बार लूट की थी।
'अपराधियों का भविष्य' स्टॉकटन पुलिस का कहना है कि उनके पास स्टोर से ही किसी का कॉल आया था और तब उन्होंने मामले की जांच का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद लोगों का कहना है कि स्टोर कर्मचारी भविष्य में अपना बचाव करने के बारे में भी दो बार सोचेंगे। साफ है कि आने वाले समय अपराधियों का है। जो क्लिप आई उसमें लुटेरे को बिलिंग काउंटर के पीछे चलते हुए देखा जा सकता है। वह सिगरेट, सिगार और बाकी चीजों खासतौर पर तंबाकू प्रॉडक्ट्स को डस्टबिन में डालते हुए नजर आता है।
चोर की हुई पिटाई वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने स्टोर पर मौजूद कर्मियों से कहा, 'बस उसे जाने दो। ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप कर सकें। वो कुछ नहीं करेंगे जा रहे हैं।' चोर मना करने के बाद भी चोरी जारी रखता है और एक व्यक्ति उसे जमीन पर गिरा देता है। इतने में एक सिख व्यक्ति डंडा लेकर आता है और उसे पीटने लगता है। सिख व्यक्ति ने उसे इतना पीटा के वह दर्द से चिल्लाने लगता है और उसे छोड़ने की अपील करने लगता है।
रूस-यूक्रेन जंग के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार भारत की यात्रा करेंगे। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में जी20 समिट की बैठक के बाद बुधवार सुबह कैरेबियाई देश गुयाना पहुंच गए हैं। राजधानी जॉर्जटाउन में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान और प्रधानमंत्री एंटनी…
भारत और कनाडा में बढ़ते तनावों के बीच ट्रूडो सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया है। इस वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर कड़ी…
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…