पाकिस्तान से बात करे भारत नहीं तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम ब्लैकमेलिंग पर उतरे पाक के राजदूत
Updated on
07-08-2023 02:16 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान भारत से बातचीत के लिए लगातार गिड़गिड़ा रहा है। पाकिस्तान ने भारत से कश्मीर और अन्य मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता फिर से शुरू करने का आग्रह किया है। लेकिन पाकिस्तान के बयान कनफ्यूज करने वाले हैं। क्योंकि उसके बयान आग्रह से ज्यादा धमकी भरे लग रहे हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि अगर बातचीत फिर नहीं शुरू हुई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत मसूद खान ने वॉशिंगटन में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत की ओर से भी बातचीत का जिक्र होना जाहिए।'
पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट डॉन के मुताबिक उन्होंने कहा कि दोनों ही देश को इस मुद्दे पर बात करनी होगी। इसमें कुछ भी एकतरफा नहीं हो सकता है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बातचीत के लिए कह चुके हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में इस्लामाबाद में एक समिट में बोलते हुए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत की इच्छा जाहिर की। इसके बाद अमेरिका ने भी भारत-पाकिस्तान की बातचीत शुरु करने से जुड़े प्रयासों का समर्थन किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, 'हम पहले की तरह दोनों देशों के बीच बातचीत का समर्थन करते हैं।'
भारत-पाकिस्तान के रिश्ते हुए खराब
हालांकि भारत पाकिस्तान के हर आग्रह को खारिज करता रहा है। भारत का सीधे तौर पर कहना है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तानी पीएम ने कहा था कि दोनों देश युद्ध के जरिए इस मुद्दे का कभी भी हल नहीं निकाल सकते। दरअसल जब से भारत ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 हटाया है, तभी से पाकिस्तान और भारत के रिश्ते ठंडे बस्ते में जा चुके हैं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भारत से जुड़ी है।
पाकिस्तान के पास कोई रास्ता नहीं
भारत से सामान खाड़ी देशों के रास्ते अब पाकिस्तान जाते हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने मुश्किलें हैं। ऐसे में पाकिस्तान को पता है कि भारत से व्यापार शुरू करके वह इन स्थितियों को सुधार सकता है। यही कारण है कि पाकिस्तान के पीएम ने छह महीने के भीतर दूसरी बार भारत से बातचीत का आग्रह किया। हालांकि इस दौरान भी उन्होंने पाकिस्तान का परमाणु राग अलापा। उन्होंने कहा कि दोनों देश परमाणु ताकत हैं। अगर युद्ध होता है तो कुछ नहीं बचेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…