पाकिस्तान से बात करे भारत नहीं तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम ब्लैकमेलिंग पर उतरे पाक के राजदूत
Updated on
07-08-2023 02:16 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान भारत से बातचीत के लिए लगातार गिड़गिड़ा रहा है। पाकिस्तान ने भारत से कश्मीर और अन्य मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता फिर से शुरू करने का आग्रह किया है। लेकिन पाकिस्तान के बयान कनफ्यूज करने वाले हैं। क्योंकि उसके बयान आग्रह से ज्यादा धमकी भरे लग रहे हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि अगर बातचीत फिर नहीं शुरू हुई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत मसूद खान ने वॉशिंगटन में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत की ओर से भी बातचीत का जिक्र होना जाहिए।'
पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट डॉन के मुताबिक उन्होंने कहा कि दोनों ही देश को इस मुद्दे पर बात करनी होगी। इसमें कुछ भी एकतरफा नहीं हो सकता है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बातचीत के लिए कह चुके हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में इस्लामाबाद में एक समिट में बोलते हुए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत की इच्छा जाहिर की। इसके बाद अमेरिका ने भी भारत-पाकिस्तान की बातचीत शुरु करने से जुड़े प्रयासों का समर्थन किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, 'हम पहले की तरह दोनों देशों के बीच बातचीत का समर्थन करते हैं।'
भारत-पाकिस्तान के रिश्ते हुए खराब
हालांकि भारत पाकिस्तान के हर आग्रह को खारिज करता रहा है। भारत का सीधे तौर पर कहना है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तानी पीएम ने कहा था कि दोनों देश युद्ध के जरिए इस मुद्दे का कभी भी हल नहीं निकाल सकते। दरअसल जब से भारत ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 हटाया है, तभी से पाकिस्तान और भारत के रिश्ते ठंडे बस्ते में जा चुके हैं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भारत से जुड़ी है।
पाकिस्तान के पास कोई रास्ता नहीं
भारत से सामान खाड़ी देशों के रास्ते अब पाकिस्तान जाते हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने मुश्किलें हैं। ऐसे में पाकिस्तान को पता है कि भारत से व्यापार शुरू करके वह इन स्थितियों को सुधार सकता है। यही कारण है कि पाकिस्तान के पीएम ने छह महीने के भीतर दूसरी बार भारत से बातचीत का आग्रह किया। हालांकि इस दौरान भी उन्होंने पाकिस्तान का परमाणु राग अलापा। उन्होंने कहा कि दोनों देश परमाणु ताकत हैं। अगर युद्ध होता है तो कुछ नहीं बचेगा।
रूस-यूक्रेन जंग के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार भारत की यात्रा करेंगे। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में जी20 समिट की बैठक के बाद बुधवार सुबह कैरेबियाई देश गुयाना पहुंच गए हैं। राजधानी जॉर्जटाउन में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान और प्रधानमंत्री एंटनी…
भारत और कनाडा में बढ़ते तनावों के बीच ट्रूडो सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया है। इस वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर कड़ी…
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…