चीन तेजी से बढ़ा रहा आक्रामकता: जापान
जापानी मंत्री ने कहा, 'मैं अभी इस मौके पर सुनिश्चित नहीं हूं कि यह हथियार होने जा रहा है या लॉजिस्टिक सपोर्ट का समर्थन होगा।' जापानी मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शासन काल में ताइवान पर हमले का खतरा बढ़ता रहा है। जिनपिंग ने असली युद्ध के लिए चीन की सेना को तैयार रहने के लिए कहा है। चीन के इस आक्रामक रुख से जापान भी टेंशन में है। जापानी मंत्री के इस बयान के बाद चीन ने उसे भड़काऊ करार दिया और अब जापान से सफाई मांग रहा है।
इनो ने डेली टेलीग्राफ से कहा, 'हम इसे खतरे के रूप में मानते हैं कि चीन अपना सैन्य बजट बढ़ा रहा है। इसके अलावा चीन समुद्री इलाके में अपनी आक्रामकता को बहुत तेजी से बढ़ा रहा है। अब तक हमने इस स्तर का खतरा पहले कभी नहीं देखा था।' चीन के खतरे से निपटने के लिए जापान भी बहुत ही तेजी से हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है। जापान अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइलें और एफ-35 फाइटर जेट खरीद रहा है। इसके अलावा अमेरिका भी जापान में अपनी सैन्य उपस्थिति को और ज्यादा बढ़ा रहा है।