कोरोना टेस्टिंग में आईसीएमआर ने हासिल किया नया मुकाम, 24 घंटे में 5.15 लाख टेस्ट
Updated on
27-07-2020 10:21 PM
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। पिछले दिनों में हर रोज लगभग 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इसी के साथ अब देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग की रफ्तार को बहुत तेज कर दी गई है। पिछले 24 घंटे में देश में पांच लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए।
इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, रविवार को देश में 5 लाख 15 हजार से अधिक टेस्ट किए गए। इसी के साथ अबतक देश में एक करोड़ 68 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि पिछले काफी दिनों से हर रोज चार लाख के करीब टेस्ट किए जा रहे थे और लगातार देश में बढ़ रही लैब की संख्या के साथ टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ रही है।
देश में इस समय 1300 से अधिक टेस्टिंग लैब हैं, जिनमें 900 के करीब सरकारी और बाकी 400 प्राइवेट लैब हैं। इनमें कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनमें एंटीजन टेस्टिंग, आरटी-पीसीआर टेस्टिंग भी शामिल है। बीते दिन उत्तर प्रदेश ने सबसे अधिक 71 हजार के करीब टेस्ट किए गए थे।
बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि यूपी में हर रोज एक लाख टेस्ट किए जाएं, यही कारण है कि यूपी में आरटी-पीसीआर के साथ एंटीजन टेस्टिंग पर भी जोर दिया जा रहा है। हालांकि, कुल टेस्टिंग के मामले में अभी देश में तमिलनाडु सबसे आगे हैं जहां करीब 22 लाख टेस्ट हो चुके हैं, जबकि यूपी और महाराष्ट्र भी 20 लाख टेस्ट के करीब पहुंच गए हैं।
आईसीएमआर ने अब पांच लाख रोज टेस्ट का मुकाम हासिल कर लिया है और अगला लक्ष्य हर रोज दस लाख टेस्ट करने का है। साफ है कि अगर एक दिन में पांच लाख टेस्ट होते हैं, तो हफ्ते में संख्या 30 लाख टेस्ट से अधिक जा सकती है। अभी देश में पॉजिटिवी रेट दस फीसदी के पास है। सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन और लैब की शुरुआत की है, जिनकी क्षमता हर रोज दस हजार टेस्ट करने की है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी के आखिरी दिन भाजपा के बागी और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। सोमवार सुबह बोरीवली सीट…
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ। दरअसल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के विधायक वाहिद पारा ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 16 दिन पहले चुनाव आयोग ने DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह चीफ सेक्रेटरी को…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा के पहले फेज में होने वाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो रैलियां करने पहुंचे हैं। पहली रैली…
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…