इस्लामाबाद : पाकिस्तान की मीडिया में इस वक्त भारत की एक महिला का नाम गूंज रहा है। यह नाम है, अंजू। घरवालों से झूठ बोलकर अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जाने वाली अंजू शादीशुदा भी है और उसके दो बच्चे भी हैं। पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है और अब फातिमा उसका नया नाम है। इतना ही नहीं, जिस फेसबुक फ्रेंड, नसरुल्लाह, से वह मिलने आई थी, उससे अब उसका निकाह हो चुका है। लेकिन अंजू और नसरुल्लाह इस पर खामोश हैं। अंजू के आने से नसरुल्लाह और उसके परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।