बुजुर्ग महिला ली रेडमंड ने 2008 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल किया था। उन्होंने अपने नाखून 28 फीट 4.5 इंच तक बढ़ाए थे। रेडमंड ने 1979 में अपने नाखूनों को बढ़ाना शुरू किया था। ली ने बताया था कि वह अपने नाखूनों को रोज ऑलिव ऑयल में डूबोकर मैनीक्योर करती थीं।