Select Date:

महाराष्‍ट्र सरकार के 'खजाने की चाबियां' क‍ितनी अहम, अजित दादा उसी चक्कर में क्यों फंस गए? इसके पीछे 3 बड़े कारण

Updated on 15-07-2023 01:12 PM

मुंबई: अजित पवार ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाया और वरिष्ठ नेता शरद पवार से बगावत कर सीधे विपक्षी बेंच से सत्ता की कुर्सी हासिल कर ली। उन्होंने अपने और अपने विधायकों के लिए महत्वपूर्ण व‍िभाग पाने के लिए सीधे दिल्ली की ओर रुख किया और 'मलाईदार' महकमा झटक ल‍िया। एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों ने अजित पवार को वित्तीय हिसाब-किताब पाने से रोकने के लिए खूब जंग की। इसके बावजूद दादा अपनी राजनीतिक शक्ति का इस्‍तेमाल करके राज्य के 'खजाने की चाबियां' अपने पास रखने में सफल हो गए। खास बात यह है कि पृथ्वीराज चव्हाण की सरकार में, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार में और अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में दादा ने वित्त मंत्री का पद संभालने का गौरव हासिल किया है।

 
दरअसल एकनाथ शिंदे की बगावत में शिवसेना विधायकों ने यह कहकर नाता तोड़ा था कि जब एमवीए सरकार में थे तो अजितदादा फंड नहीं दे रहे थे। लेकिन एक साल के अंदर ही समय ने अपना बदला ले लिया है। वित्त दादा के पास लौट आया है तो शिंदे गुट के विधायकों के पास उनकी बात मानने के अलावा कोई चारा नहीं है। इसलिए इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शिंदे गुट के विधायक अकथनीय और असहनीय हो गए हैं।
 
दादा के लिए वित्त मंत्री पद पाना क्यों जरूरी था?
2019 में अजित पवार ने सुबह होते ही उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन समय पर योजना न बन पाने के कारण उन्हें दोबारा घर लौटना पड़ा। डेढ़ साल तक ठीक से सरकार चलाने के बाद शिंदे की बगावत के कारण ठाकरे सरकार गिर गई। फिर अजित पवार ने लगभग एक साल तक विपक्षी दल के नेता का दायित्व निभाया। लेकिन महत्त्वाकांक्षी राजनीति और सामने उप मुख्यमंत्री पद के चलते दादा ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया।

अज‍ित की ताकत क्‍या है?
2019 में अजित पवार के साथ उंगलियों पर गिने जा सकने भर के विधायक भी नहीं थे लेकिन अब अजित पवार के पास करीब 31 विधायकों की ताकत है। अगर हम इन विधायकों को अपने साथ रखना चाहते हैं तो उन्हें किसी न किसी रूप में ताकत देना जरूरी है। दूसरी ओर यह तय है कि दादा 'साहब' गुट के विधायकों को लालच देकर अपनी ओर मिलाएंगे। इसलिए, इस काम को हास‍िल करने के लिए वित्त व‍िभाग के अलावा कोई अन्य महकाम नहीं हो सकता है।

व‍िधायकों को देंगे मनमाफ‍िक बजट
अज‍ित पवार के ग्रुप में बड़ी संख्या में विधायक चीनी मिलें चलाते हैं। कई विधायकों के मन में चीनी मिलों को लेकर सवाल हैं। इन मुद्दों को सुलझाने के लिए ही कुछ विधायक दादा के साथ चले गए हैं। तो उन्हें ताकत देने के लिए दादा ने आर्थिक हिसाब-किताब अपने पास ल‍िया है। वहीं, दादा कई विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू करने के लिए बड़ी धनराशि देकर चुनाव से पहले राजनीतिक हवा बदलने की कोशिश कर सकते हैं।
 
अज‍ित पवार को नहीं लगे आरोप
शिंदे की बगावत के बाद विपक्षियों ने 50 करोड़ लेने का आरोप लगाया था लेकिन दादा के विद्रोह के बाद वह आरोप नहीं लगा। ऐसे में दादा का इरादा विकास कार्य कर अपने गुट के खिलाफ बने नकारात्मक माहौल को बदलने का है। दूसरी ओर, चुनाव का सामना करने में केवल एक साल बचा था। ऐसे में 'महत्वाकांक्षी परियोजना' शुरू करने के लिए खजाने की चाबियां होना आवश्यक था, इसलिए दादा अंत तक वित्त पर अटके रहे।

दादा की 'अर्थ' शक्ति बचाएगी NCP विधायकों को!
 विरोधियों ने बार-बार आरोप लगाया है कि दादा अन्य दलों के विधायकों की तुलना में विधायकों को पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि अजित पवार के पास आर्थिक हिसाब-किताब होने के बाद वह अपनी पसंद के विधायकों या अपनी पार्टी के विधायकों को आर्थिक मजबूती प्रदान करते हैं। यह तय है कि संबंधित विधायक और अजित पवार यह बताने की कोशिश करेंगे कि दादा के साथ गए 31 विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र को भारी धनराशि देने का हमने जो निर्णय लिया वह कैसे सही था। वहीं, दादा इन विकास कार्यों को दिखाकर 'वोटर राजा' से अपने विधायकों को दोबारा चुनने की अपील करेंगे।
 
पार्टी विस्तार के लिए चाहिए 'पैसा'
किसी भी पार्टी का अंतिम लक्ष्य अंततः सत्ता की कुर्सी पर बैठना होता है। अजित पवार को सत्ता की कुर्सी मिल गई लेकिन बीजेपी जैसी महाशक्ति का हाथ हाथ में होते हुए भी हम मजबूत रहें, ये राजनीतिक चालाकी दादा के पास जरूर है। इसलिए अजित पवार के सामने पार्टी विस्तार और ज्यादा से ज्यादा विधायक चुनने की चुनौती होगी। अजित पवार बचे हुए एक साल में विधायकों को आवश्यक धनराशि और आवश्यक ताकत देकर विधानसभा में वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। साथ ही जो लोग साथ नहीं आए दादा उन्हें बजट दिखाकर अपने साथ लाने की कोशिश करेंगे। इससे विधायकों की संख्या तो अपने आप बढ़ेगी ही, वैकल्पिक तौर पर पार्टी का विस्तार भी होगा।
 
अज‍ित पवार का क‍िससे बैर
अजित पवार के महागठबंधन में आने के बाद एकनाथ शिंदे के समर्थकों में काफी नाराजगी थी। सत्ता में तीसरे हिस्सेदार के आने से अब उन्हें एक रोटी खाने की बजाय आधी रोटी ही खानी पड़ेगी। इससे शिंदे गुट परेशान है। शिंदे गुट उस असहजता से उबरेगा या नहीं, दादा के वित्त मंत्री पद की चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा शुरू होते ही शिंदे गुट के विधायकों ने इसका कड़ा विरोध किया। मौके-मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री पर दादा को वित्त मंत्री का पद नहीं देने का दबाव भी डाला लेकिन अंत में मुख्यमंत्री ने 'ऊपर से आदेश है' कहकर समर्थक विधायकों को समझा दिया।

मिशन लोकसभा और फडणवीस का त्‍याग
'मिशन लोकसभा' को सामने रखते हुए बीजेपी ने पहले ठाकरे की पार्टी में सेंध लगाई और अब एनसीपी में भी सेंध लगा दी है। फडणवीस को इस बात पर काम करना होगा कि दो दिग्गज नेताओं एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ सरकार चलाते हुए वह अगले एक साल तक सत्ता पर 'कब्जा' कैसे बरकरार रखेंगे। इसके लिए वे मौके-मौके पर दोयम दर्जे का पद लेने के लिए भी तैयार रहेंगे। हालांकि, फडणवीस इस बात की सावधानी जरूर बरतेंगे कि 'मोती' नाक से भारी न हो।
 
 
 
 
 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में किशोरियों के साथ सरेआम छेड़खानी की दो घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। बीच सड़क छेड़खानी करने से…
 12 May 2025
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बंदरा गांव के नूनफर टोला में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने देसी और…
 12 May 2025
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आतंकी हमले की अफवाह फैलाई गई। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में दावा किया गया कि आतंकी शहर में घुस गए हैं। ताबड़तोड़ गोलियां…
 12 May 2025
उज्जैन: 2028 में लगने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोठी पैलेस स्थित प्रशासनिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सिंहस्थ के कार्यों की…
 12 May 2025
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटने का एक वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।…
 12 May 2025
कर्नाटक पुलिस ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुब्बन्ना अय्यप्पन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच शुरू कर दी है। वह शनिवार को श्रीरंगपटना के निकट कावेरी नदी…
 12 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों के जनाजे में वहां की सेना के सीनियर अफसर और नेता भी शामिल हुए थे। रविवार को भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में…
 12 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग…
 12 May 2025
नई दिल्ली I राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बौद्ध संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल जी के सानिध्य में दिल्ली जनपथ स्थित “अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर” में  बड़े धूमधाम…
Advertisement