जबलपुर । पिछले एक हफ्ते से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सुर्खियों पा रहे किसान आंदोलन पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूरे आंदोलन को सीएए और एनआरसी के दंगा भड़काने वाली ताकतों की साजिश बताया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार बातचीत का प्रयास कर रही है। इसका हल किसानों से बातचीत के द्वारा ही निकल सकता है। लेकिन जो उकसाने वाले असामाजिक तत्व और जो लोग जबरदस्ती वहां पहुंचे हैं वह आपसी बातचीत और समन्वय के बीच व्यवधान पैदा कर रहे हैं। गृहमंत्री ने स्पष्ट आरोप लगाए कि किसान आंदोलन के पीछे वही ताकतें हैं जो सीएए और एनआरसी आंदोलन के पीछे जुड़ी रही हैं।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कुछ देर के लिए जबलपुर के डुमना विमान तल पर रुके। करीब 30 मिनट पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ समय बिताने के बाद सिंगरौली के लिए रवाना हुए। इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मप्र विधान सभा के आगामी सत्र को लेकर सरकार की तैयारियों पर बयान दिया। उनका कहना है सरकार विधानसभा सत्र को लेकर पूरी तरह तैयार है। सत्र के दौरान जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों और प्रस्तावों पर जहां मुहर लगेगी वहीं बजट पर भी चर्चा होगी। विपक्ष से बातचीत के लिए उन्होंने कहा कि शून्यकाल और प्रश्नकाल के द्वारा चर्चा भी संभावित है।