शिमला । हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के आठ जिलों में बारिश और भारी हिमपात हुआ है। राज्य में बुधवार रात को शिमला, मनाली सहित ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। जिसकी वजह से मनाली में अटल टनल के नार्थ पोर्टल पर काफी ज्यादा बर्फबारी से लेह-मनाली हाईवे बंद हो गया है।
अटल टनल से आगे वाहनों को जाने नहीं दिया जा रहा है। लाहौल स्पीति पुलिस की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। कुल्लू और लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। शिमला सहित मनाली, भुंतर में पानी बरसा है। हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में छह डिग्री की कमी दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 26 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 27 नवंबर से कुछ राहत की संभावना है। लाहौल-स्पीति और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई तो निचले इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिली।
लाहौल घाटी सहित जिला कुल्लू की पार्वती घाटी, बिजली महादेव, मलाणा, लगघाटी, मनाली, बंजार व सैंज के ऊंचाई वाले क्षेत्रों बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मंडी, शिमला सहित कई जिलों में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मंगलवार को कांगड़ा में अधिकतम तापमान 21.6, ऊना में 21.0, बिलासपुर में 19.5, हमीरपुर-नाहन में 19.2, सोलन में 18.6, सुंदरनगर में 18.1, चंबा में 17.8, मंडी में 17.3, धर्मशाला में 13.4, शिमला में 12.2, भुंतर में 11.3, डलहौजी में 6.3, कल्पा में 2.4 और केलांग में माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।