चेन्नई । बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए चक्रवाती तूफान निवार की वजह से तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी में तूफान से पहले भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही वर्षा की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। चेन्नई में जारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर चेन्नई में कुल 129 राहत शिविर बनाए गए हैं। वहीं, 8 राहत केंद्रों पर पहले से ही 312 लोग शरण लिए हुए हैं।
तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है। प्रशासन ने राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 30 टीमों को नियुक्त किया है। मछुवारों को पहले ही समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की गई थी। उन्होने अपने नावें बाहर निकाल ली हैं। मछुवारों के साजो-सामान सुरक्षित ठिकानों तक ले जाने के लिए जेसीबी की भी मदद ली गई है। इससे पहले इसी साल 21 मई को बंगाल की खाली से अम्फान तूफान उठा था, तब नुकसान पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में ज्यादा हुआ था। इस बार तूफान के निशाने पर तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पुडुचेरी और तेलंगाना हैं।
चक्रवाती तूफान की वजह से पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर लौट जाने के संदेश दिए जा चुके हैं। एनडीआरफ ने तीनों राज्यों में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना के रूप में जमीन पर आफत पहले से ही थी, अब समुद्र और आसमान भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु में सोमवार से ही बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सदर्न रेलवे ने कई ट्रेनों और फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान की वजह से कुछ ट्रेनों को पूर्ण रूप से जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया जा रहा है। पूरी तरह से कैंसिल की गई ट्रेन के टिकट की पूरी राशि नियमानुसार रिफंड की जाएगी।
निवार इस साल उत्तर हिंद महासागर क्षेत्र में असर दिखाने वाला चौथा तूफान है। इस क्षेत्र में पहले 13 देश शामिल थे, बाद में ईरान, कतर, सऊदी अरब, यूएई और यमन को भी जोड़ दिया गया था। दिलचस्प बात ये है कि इस साल 169 तूफानों को ये देश अलग अलग नाम दे चुके हैं। तूफानों को अलग-अलग नाम उनकी पहचान करने, जनजागरुकता के काम को आसान करने और तैयारियों को वक्त पर पुख्ता करने के लिए दिए जाते हैं। निवार नाम ईरान की ओर से दिए गए नामों में से चुना गया है।