होटल में गाना गाकर मुश्किल से कमा पाता था 5000, आज सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर, दौलत जानकर हक्के-बक्के रह जाएंगे
Updated on
02-09-2023 03:01 PM
नई दिल्ली: कहते हैं कि अगर आपमें हुनर हो, कुछ करने का जज्बा हो और अपने काम को लेकर ईमानदारी हो। तो किसी न किसी रास्ते से सफलता आप तक पहुंच ही जाती है। कुछ साल पहले तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर लोग लाखों कमा सकते हैं। आज देखिए, लोग रील्स और वीडियो बनाने में ही अपना करियर बना रहे हैं। यूट्यूब से लोग मोटी कमाई कर रहे हैं। आज बात करेंगे एक ऐसे ही एक यूट्यूबर की, जिसने 5,000 रुपये से अपने करियर की शुरुआत की। और, कुछ ही सालों में करोड़ों की दौलत का मालिक बन गया। महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशन घर.. बात कर रहे हैं भारत के टॉप यूट्यूबर्स में से एक भुवन बाम (Bhuvan Bam) की।
होटल में गाना गाकर कमा लेते थे 5000 रुपये
मूल रूप से गुजरात के वडोदरा के रहने वाले भुवन बाम सिंगर बनना चाहते थे। लेकिन, यह इतना आसान नहीं था। म्यूजिक में करियर बनाने के लिए वह गुजरात से दिल्ली चले आए। सिंगिग टीवी शो में एंट्री के लिए कई घंटों लाइन में लगते रहे। आश्चर्यजनक रूप से उनका नंबर कभी नहीं आया। अपना खर्च चलाने के लिए वह दिल्ली के छोटे कैफे और रेस्टोरेंट्स में गाना गाते थे। इससे बड़ी मुश्किल से वह महीने का 5,000 रुपये कमा पाते थे।
ऐसे पलट गई किस्मत
रेस्टोरेंट में गाना गाने से कुछ हो नहीं पा रहा था। हालांकि, संघर्ष के दिनों में काम के बाद जो वक्त बचता, उसमें वह एक पेरोडी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला करते थे। साल 2015 में भुवन बाम ने BB Ki Vines चैनल की शुरुआत की। हालांकि इस चैनल की शुरुआत भी अचानक ही हुई । दरअसल उस वक्त कश्मीर में भीषण बाढ़ आई थी। भुवन समाचार देख रहे थे। एक रिपोर्टर ने कश्मीर की बाढ़ में अपना घर और बेटा खो चुकी एक महिला से पूछा उसे कैसा लग रहा है। इस असंवेदनशील सवाल से भुवन को काफी गुस्सा आया। उन्होंने इसे लेकर एक वीडियो बनाया और अपने चैनल पर अपलोड कर दिया। भुवन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। भारत-पाकिस्तान हर जगह उनके इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया, जिसके बाद भुवन के एक यूट्यूबर के तौर पर नई शुरुआत हो गई। इसके बाद भुवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
26.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
भुवन बाम के यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स पर 26.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। भुवन अब सिर्फ एक यूट्यूबर नहीं है, बल्कि सेलिब्रिटी बन चुके हैं। यूट्यूब से निकलकर वो ओटीटी, शॉर्ट फिल्म, फिल्म कर रहे हैं। भुवन अब अपने एक्टिंग, सिंगिंल स्कील को सामने ला रहे हैं। उन्होंने कई म्यूज़िक वीडियोज़ भी रिलीज़ किए हैं।
जितने चाहने वाले उससे कई गुना कमाई
भुवन बाम ने यूट्यूब से अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं। डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, भुवन बाम की नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर से अधिक यानी करीब 122 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का अधिकांश हिस्सा यूट्यूब और विज्ञापनों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। उन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक है। अपना मकान तो है ही। उनके पास मोटर गाड़ियों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन है।
नई दिल्ली: ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन (EV) टैक्सी सर्विस BluSmart के अचानक बंद होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) कंपनियों से जुड़े कुछ डिजिटल वॉलेट्स की बारीकी से जांच कर…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल को भारत में प्रोडक्शन बंद करने को कहा है। कंपनी चाइना प्लस वन नीति के तहत भारत में आक्रामक तरीके…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो चुका है। इस संघर्ष में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की का तो हमने इलाज कर दिया है। वहां की कंपनी सेलेबी की दुकान…
नई दिल्ली: अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आई। कंपनी को कतर एयरवेज से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे अब तक की सबसे बड़ी डील…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple Inc. के टिम कुक से भारत में प्लांट बनाना बंद करने को कहा है। आईफोन बनाने वाली यह कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान हाल में जंग के मुहाने पर पहुंच गए थे। इस तनातनी में तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की ने पाकिस्तान…
नई दिल्ली: पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी इस समय काफी चर्चा में है। यह चर्चा इसकी तेजी से बढ़ती और गिरती कीमत को लेकर है। कभी पाई कॉइन की कीमत रातों रात आसमान पर पहुंच जाती है…
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…