अहमदाबाद: लव मैरिज के मुद्दे पर नए कानून की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सकारात्मक रुख के बाद कांग्रेस भी समर्थन में आ गई है। कांग्रेस के अहमदाबाद की जमालपुर खाड़िया से विधायक इमरान खेड़ावाला ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली सरकार अगर विधानसभा में लव मैरिज में रजामंदी की शर्त जोड़ने से जुड़ा बिल लेकर आती है तो वह उसका समर्थन करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 30 जुलाई को महेसाणा में पाटीदार समाज के बड़े कार्यक्रम में कहा था कि लव मैरिज में इस शर्त को जाेड़ने की मांग को लेकर कानून में विचार किया जाएगा। सीएम ने कहा था कि स्टडी की जाएगी और सबसे अच्छा परिणाम देने वाला रिजल्ट लाएंगे। अब कांग्रेस के विधायक ने मुख्यमंत्री के बयान का स्वागत करते हुए कहा है कि सीएम के बयान अच्छा है। अगर लव मैरिज में यह शर्त जुड़ती है तो अच्छा होगा। माता-पिता परेशान नहीं होंगे।