सरकार स्थगित नहीं करेगी नीलामी प्रक्रिया, चीनी कंपनियों के हिस्से में जाने वाले टेंडर ही किए जाएंगे रद्द
Updated on
27-07-2020 10:21 PM
नई दिल्ली। सरकारी ठेकों के लिए शुरू हो चुकी नीलामी प्रक्रियाओं को सरकार सिर्फ चीनी कंपनियों के शामिल होने की वजह से कैंसल नहीं करेगी। दो सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ऐसा अहम प्रॉजेक्ट में बेवजह देरी से बचने के लिए किया जाएगा। सरकार केवल उन्हीं टेंडरों को रद्द करेगी, जिनमें चीनी कंपनियों के टेंडर पास होने की संभावना है।
केंद्र सरकार ने कहा कि देश के साथ सीमा साझा करने वाली उन कंपनियों को सरकारी ठेकों में शामिल होने से रोका जाएगा, जो उद्योग विभाग के साथ रजिस्टर नहीं हैं। कहा गया कि यह फैसला देश की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लिया गया है। माना जा रहा है कि यह कदम सीमा पर तनाव की वजह से चीन को आर्थिक झटका देने के लिए उठाया गया है। इस आदेश में किसी देश का नाम नहीं लिया गया है। यह सभी आगामी टेंडर्स के साथ ही उनपर भी लागू होगा जिनके लिए बोलियां मंगा ली गई हैं, लेकिन आवंटित नहीं की गई हैं।
सरकार के दो अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि मौजूदा टेंडर प्रक्रिया को तभी कैंसल किया जाएगा जब तकनीकी रूप से योग्य बोली लगाने वालों में कोई चीनी कंपनी भी होगी और उसकी बोली सबसे कम होगी। टेंडर का मूल्यांकन दो हिस्सों में किया जाता है- तकनीकी योग्यता और बोली कीमत। एक कंपनी तभी शॉर्टलिस्ट होती है जब वह सभी टेक्नीकल योग्यताओं को पूरी करती हो। इसके बाद सभी बोलीकर्ताओं का मूल्य देखा जाता है। सबसे कम की बोली लगाने वाले को ठेका दिया जाता है।
फैसलो को स्पष्ट करने के लिए एक आदेश सभी मंत्रालयों, पीएसयू और राज्य सरकारों को भेजकर कहा गया है कि मौजूदा टेंडर प्रक्रियाओं को सिर्फ इसलिए रद्द न करें कि बोलीकर्ताओं में कोई चाइनीज कंपनी भी है या योग्य बोलीकर्ताओं में शामिल है। अधिकारी ने कहा दूसरे शब्दों में कहें तो इसका मतलब है कि यदि कोई टेंडर चीनी कंपनी को मिलने की संभावना नहीं है तो इसे कैंसल न करें। यह स्पष्टीकरण केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को हितधारकों की ओर से यह चिंता प्रकट किए जाने के बाद जारी किया गया कि सभी टेंडर्स को रद्द कर देने से समय की काफी बर्बादी होगी। अधिकारी ने कहा कि 23 जुलाई के आदेश के बाद मौजूदा टेंडर्स को लेकर कुछ दुविधा थी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी के आखिरी दिन भाजपा के बागी और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। सोमवार सुबह बोरीवली सीट…
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ। दरअसल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के विधायक वाहिद पारा ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 16 दिन पहले चुनाव आयोग ने DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह चीफ सेक्रेटरी को…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा के पहले फेज में होने वाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो रैलियां करने पहुंचे हैं। पहली रैली…
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…