Select Date:

आज से अगले 5 दिन सस्ता सोना खरीदने का गोल्डन चांस, जानिए रेट से लेकर डिस्काउंट तक पूरी डिटेल

Updated on 11-09-2023 02:37 PM
नई दिल्ली: अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। आज से अगले पांच दिन तक आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम की आज से शुरूआत हो गई है। गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए सरकार समय-समय पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लेकर आती रहती है। आज से 15 सितंबर तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की दूसरी सीरीज शुरू हो रही है। यहां आपको बाजार के मुकाबले सस्ता सोना खरीदने का मौका मिलेगा।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बातें


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए दूसरी सीरीज 11 सितंबर, 2023 से 15 सितंबर 2023 तक चलेगी। आप इस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से निवेश कर सकते हैं। ऑनलाइन निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा हैष ऑनलाइन निवेश करने पर आपको 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से छूट मिलेगी। यहां निवेश करने पर अच्छा रिटर्न के साथ-साथ आपको बढ़िया ब्याज भी मिलता है। वहीं सबसे खास बात की आप अगर इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश करते हैं तो आपको फिजिकल गोल्ड की तरह इसे सुरक्षित रखने की टेंशन भी नहीं होगी। इतना ही नहीं आप इस गोल्ड बॉन्ड में 1 ग्राम तक सोना भी खरीद सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम है। सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर सोने में निवेश का मौका मिलता है। इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 (Sovereign gold bond scheme 2023-24 series 2) की दूसरी सीरीज में आप 11 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से गोल्ड बॉन्ड स्कीम की इस किस्त की सेटलमेंट डेट 20 सितंबर 2023 तय की गई है। इस सरकारी योजना को अब तक लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है।


गोल्ड बॉन्ड पर कितना डिस्काउंट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 सीरीज 2 में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदारी कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं और ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको तय प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे सब्सक्राइबर्स के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की प्राइस 5,873 रुपये प्रति ग्राम होगी। सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2023-24 सीरीज 2 (Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 Series 2) की अवधि आठ साल की अवधि के लिए होगी।

कैसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), नामित डाकघरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड से खरीद सकेंगे। कोई भी भारतीय कम से कम एक ग्राम और अधिकतम चार किलोग्राम सोने में निवेश कर सकता है। वहीं किसी ट्रस्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किलो है।


बॉन्ड के साथ मिलेगा ब्याज

सोने की कीमतों की बात करें तो सोने की कीमतें (Gold price) पहले ही 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ चुकी हैं। यह 57,500-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2023-24 सीरीज 2 में निवेश पर सब्सक्राइबर्स को 2.50 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलेगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2025
नई दिल्ली: ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन (EV) टैक्सी सर्विस BluSmart के अचानक बंद होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) कंपनियों से जुड़े कुछ डिजिटल वॉलेट्स की बारीकी से जांच कर…
 16 May 2025
नई दिल्ली: भारत के साथ हाल में हुई तनातनी में तु्र्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। लेकिन इस दोस्ती के लिए अब उसे भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।…
 16 May 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल को भारत में प्रोडक्शन बंद करने को कहा है। कंपनी चाइना प्लस वन नीति के तहत भारत में आक्रामक तरीके…
 16 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो चुका है। इस संघर्ष में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की का तो हमने इलाज कर दिया है। वहां की कंपनी सेलेबी की दुकान…
 15 May 2025
नई दिल्ली: अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आई। कंपनी को कतर एयरवेज से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे अब तक की सबसे बड़ी डील…
 15 May 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple Inc. के टिम कुक से भारत में प्लांट बनाना बंद करने को कहा है। आईफोन बनाने वाली यह कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर…
 15 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान हाल में जंग के मुहाने पर पहुंच गए थे। इस तनातनी में तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की ने पाकिस्तान…
 15 May 2025
नई दिल्ली: पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी इस समय काफी चर्चा में है। यह चर्चा इसकी तेजी से बढ़ती और गिरती कीमत को लेकर है। कभी पाई कॉइन की कीमत रातों रात आसमान पर पहुंच जाती है…
 14 May 2025
नई दिल्‍ली: कंगाल पाकिस्‍तान ने हाल में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्‍यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
Advertisement