धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में कितना रह गया है रेट
Updated on
29-10-2024 12:51 PM
नई दिल्ली: आज धनतेरस है। इस मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 490.0 रुपये की गिरावट के साथ ₹79960.3 प्रति ग्राम रह गई है। इसी तरह 22 कैरेट वाला गोल्ड भी 450 रुपये गिरकर 73313 रुपये पर आ गया। हालांकि चांदी की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं आया है और यह ₹101000.0 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है।
हालांकि एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना दोपहर 12 बजे 199.00 अंक की तेजी के साथ 78765.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। आज यह 78643.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 78643.00 रुपये तक नीचे और 78566.00 रुपये तक ऊपर गया। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 198.00 रुपये की तेजी के साथ 97622.00 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोना ₹79811 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹109600 किलो, मुंबई में सोना ₹79817 और चांदी ₹100300, कोलकाता में सोना ₹79815 और चांदी ₹101800 के भाव पर है।
क्या कहते हैं जानकार
केडिया फिनकॉर्प के फाउंडर नितिन केडिया ने कहा, ‘भाव में इंटरेस्ट रेट कट का असर शामिल हो चुका है। अमेरिका में अगर डॉनल्ड ट्रंप की सरकार बनी, तो उतार-चढ़ाव दिखेगा और सोना 74-75 हजार रुपये के आसपास आ सकता है। तब खरीदारी का अच्छा मौका बनेगा। नए संवत में गोल्ड इंटरनैशनल मार्केट में 2500 से 2800 डॉलर प्रति औंस और MCX पर 73 हजार से 79 हजार रुपये की रेंज में रह सकता है। निवेशकों को फायदा तभी होगा, जब 74-75 हजार के आसपास भाव आए और वे वहां खरीदारी करें।’
कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के डायरेक्टर ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, ‘अमेरिका के बाद चीन सहित दूसरे देशों में भी रेट कट हुआ है, क्योंकि अर्थव्यवस्था में कमजोरी दिख रही है। इसके चलते क्रूड भी नीचे आ रहा है। इससे इंफ्लेशन घटेगी और ब्याज दरें और नीचे आ सकती हैं। इसके चलते सालभर में गोल्ड 3000 से 3200 डॉलर प्रति औंस यानी 86000 रुपये तक जा सकता है।’
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटीज) देवेया गगलानी ने कहा, ‘जियोपॉलिटिकल टेंशन, चीन से मजबूत डिमांड और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रेट कट के चले 2025 में सोने का भाव बढ़ने की उम्मीद है। अगर इकनॉमिक स्लोडाउन हुआ, तो गोल्ड की अपील और बढ़ेगी। गोल्ड अभी ओवरबॉट टेरिटरी में है। निवेशक 72000 से 75000 रुपये के बीच थोड़ा-थोड़ा करके खरीदारी कर सकते हैं। अगली धनतेरस तक सोना 85000 रुपये तक जाने का अनुमान है।’
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…