अडानी पावर से मिला गौतम अडानी को बूस्ट, सभी शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी
Updated on
21-08-2023 12:50 PM
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी दिख रही है। जून तिमाही में ग्रुप की कंपनियों का नेट प्रॉफिट 70 परसेंट उछलकर 12,854 करोड़ रुपये रहा है। खासकर पोर्ट्स, पावर और ग्रीन एनर्जी बिजनस का परफॉरमेंस शानदार रहा है। इस कारण आज ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी दिख रही है। सोमवार को अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में छह फीसदी से अधिक तेजी आई जबकि अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का शेयर करीब चार फीसदी बढ़ गया। इसी तरह ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 1.5 परसेंट से अधिक तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
सुबह 11.15 बजे अडानी पावर का शेयर 6.15% की तेजी के साथ 323.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अंबूजा सीमेंट्स, एसीसी और एनडीटीवी के शेयरों में 0.56 से 3.25 परसेंट की तेजी रही। इससे पहले पिछले शुक्रवार को भी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी आई थी। इस तेजी की वजह एक रिपोर्ट थी। इसमें दावा किया गया था कि आबू धाबी की नेशनल एनर्जी कंपनी PJSC (TAQA) अडानी ग्रुप में 2.5 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट का खंडन किया लेकिन तब तक कंपनी के शेयरों में काफी तेजी आ चुकी थी।
हिंडनबर्ग का कहर
अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के बारे में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत में छेड़छाड़ के साथ कई दूसरे आरोप लगाए गए थे। गौतम अडानी की अगुवाई वाले इस ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था। लेकिन इससे ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। ग्रुप का मार्केट कैप भी 10 लाख करोड़ रुपये के कम हो गया था। अडानी भी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में काफी नीचे खिसक गए थे। हालांकि हाल के दिनों में ग्रुप के शेयरों में काफी तेजी आई है लेकिन ये अब भी अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे हैं।
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी 17 साल पहले किए गए निवेश से…
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल…
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…