नई दिल्ली । नए किसान कानूनों के विरोध में हजारों की संख्या में किसानों ने दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित निरंकारी मैदान में डेरा जमाया है जहां वे हरियाणा से सीमा से लगे विभिन्न स्थानों पर पुलिस से झड़प के बाद एकत्र हो रहे हैं। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली कूच करने वाले आंदोलनरत किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि किसान नेताओं से बातचीत के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों को बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की परमिशन दे दी गई है उन्होंने सभी किसानों से शांति बनाये रखने की अपील की है। परमिशन मिलने के बाद बड़ी संख्या में किसान अब अपने ट्रेक्टर और गाड़ियों से बुराड़ी जा रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'किसान बिलों के विरोध में प्रदर्शन के लिए किसान पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से आ रहे हैं। अपने किसान भाइयों के लिए दिल्ली सरकार ने पानी और अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया है।' आम आदमी पाटी के विधायक राघव चड्डा के अनुसार, सीएम केजरीवाल निजी रूप से बुराड़ी में इंतजामों पर निगरानी कर रहे हैं जिसमें टेंट और खाद्य सामग्री की सप्लाई शामिल है। दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक व दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चड्डा ने भी मैदान का दौरा किया। पुलिस ने कहा कि मैदान के आसपास के इलाकों की शराब दुकानें बंद कर दी गई हैं।
ज्ञात रहे कि किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा सीमा पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसानों के ट्रैक्टर से दिल्ली आने के दौरान कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की भी खबरें आईं। किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें की गईं। टैक्टर में खाने-पीने और अन्य जरूरी सामान लेकर चल रहे किसानों ने कई जगहों से दिल्ली में प्रवेश की कोशिश की थी।