लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों में भेजी गई राशि गुरुग्राम के सेंट्रल बैंक के खातों में पहुंची: आम आदमी पार्टी
Updated on
22-06-2023 02:35 PM
भोपाल l मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना में फर्जीवाड़े को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ऐसी कोई भी योजना नहीं हैं जिसमें फर्जीवाड़ा न किया जा रहा हो। हर विभाग, योजना में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। हाल ही में बहनों के नाम पर शुरू की गई लाडली बहना योजना भी फर्जीवाड़े से अछूती नहीं रही। महिलाओं के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है और सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि लाडली बहना योजना के नाम पर सरकार महिलाओं को ठगने का काम कर रही है। प्रदेश में केवल कुछ महिलाओं के खातों में ही राशि पहुंची है जबकि ज्यादातर महिलाएं अभी भी राशि का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की राशि में भी फर्जीवाड़ा अब शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश की बहनों के रुपये गुरुग्राम की सेंट्रल बैंक के खातों में पहुंच रही है। इतना ही नहीं नाम महिलाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि हस्ताक्षर किसी और के हैं।
रानी अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को 1 हजार रुपये हर महीने दिए जाने की योजना के नाम पर सरकार ने फर्जीवाड़े का नया तरीका निकाला है। योजना के जरिए महिलाओं को भले ही फायदा हो या न हो लेकिन सरकारी अफसरों, कर्मचारियों की जेब जरूर भर जाएगी। आखिर पता लगाया जाना चाहिए कि गुरुग्राम के सेंट्रल बैंक में जिन खातों में राशि पहुंची वो किसके हैं। कहीं किसानों की राहत राशि की तरह कर्मचारियों ने अपनों के खातों में तो नहीं ट्रांसफर कर दी।
आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि लाडली बहना योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा कर भाजपा सरकार चुनाव के लिए फंड इकट्ठा कर रही है इसके अलावा कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरवाकर सरकार ने प्रदेश की महिलाओं,बहनों की डिटेल का डाटा इकट्ठा करने का काम किया है। कुछ महिलाओं को ही इसके लिए पात्र माना गया बाकी फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन सरकारी विभागों के पास डाटा सबका आया। अब इस डाटा का इस्तेमाल भाजपा अपने फायदे के लिए चुनाव में करने वाली है।
रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार फर्जीवाड़ों और भ्रष्टाचार की सरकार बन गई है। सरकार की एक भी योजना नहीं जिसमें फर्जीवाड़ा न किया जा रहा हो लेकिन सरकार केवल चुनावी जुमलेबाजी और दौरों में व्यस्त है। मध्य प्रदेश में भाजपा के 20 सालों में धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है। प्रदेश की भाजप सरकार ने केवल आम आदमी, बहनों, महिलाओं को ठगने का काम किया है। ये सरकार 1 हजार रुपये देकर प्रदेश की महिलाओं का वोट खरीदना चाहती है लेकिन प्रदेश की महिलाएं चुनाव में भाजपा सरकार को जवाब देंगी और साबित करेंगी कि प्रदेश की कुछ चंद विधायकों का वोट रुपयों से खरीद सकती है लेकिन आम आदमी का वोट नहीं।
रानी अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के फर्जीवाड़ों, घोटालों से परेशान जनता अब विधानसभा चुनाव में भाजपा को जवाब देगी और भ्रष्ट सरकार को मध्य प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर हम प्रदेश के फर्जीवाड़ों और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराएंगे और फर्जीवाड़ा करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासी परिवार के हमले में एक एएसआई की मौत हो गई। तहसीलदार के हाथ-पैर तोड़ दिए। टीआई समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हैं। गांव में धारा…
प्रदेश की 32 यूनिवर्सिटी में कुलगुरु की नियुक्ति सवालों के घेरे में है। इनमें से 15 में प्रभारी कुलगुरु नियुक्त किए गए हैं। इन्हें पद से हटाने के लिए मध्यप्रदेश…
नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के नए नियमों के तहत अब मेडिकल कॉलेजों में सीटी स्कैन और एमआरआई जांच का संचालन अस्पताल प्रबंधन को ही करना होगा। इसी के तहत गांधी…
राजधानी भोपाल की 1283 लोकेशन पर एवरेज 18% तक कलेक्टर गाइडलाइन दरें बढ़ाने का प्रस्ताव है। 19 मार्च की शाम तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे और 1 अप्रैल से प्रॉपर्टी की…
भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी के तीखे तेवर के बीच बादल छाने लगे हैं। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश के आसार हैं।…