ATM कार्ड तो है सबके पास है, लेकिन बहुत कम लोग इसके साथ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानते हैं। आपको बता दें कि एटीएम कार्ड/ डेबिट कार्ड पर ग्राहकों को 25 हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक का इंश्योरेंस मिलता है। हालांकि बहुत कम लोग इस सुविधा के बारे में जानते हैं और इसका फायदा उठा पाते हैं। एटीएम कार्ड पर 5 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस का लाभ उन लोगों को मिलता है, जो कम से कम अपने एटीएम कार्ड का 45 दिनों तक यूज करते हैं। ये बीमा सुविधा किसी भी सरकारी या गैर सरकारी बैंक के एटीएम कार्ड के साथ मिलती है। एटीएम की कैटेगरी के हिसाब से बीमा की रकम निर्धारित होती है।
एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब बीमा की रकम तय होती है। जैसे एटीएम के क्लासिक कार्ड पर 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है तो वहीं मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये तक का इंश्योरेंस। इसी तरह से प्लेटिनम कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का बीमा और सबसे ज्यादा प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। इसी तरह से वीजा कार्ड पर 1.5 से 2 लाख रुपये तक बीमा कवर कार्ड धारकों को मिलता है।