कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने कुशीनगर से लेकर तमिलनाडु तक फैले ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए पांच ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से तीन लाख 49 हजार रुपये, दो कार, लैपटाप, चेक बुक तथा कई बैंकों के पासबुक व अन्य कागजात बरामद किया हैं।
कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि कुछ दिनों से फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी किए जाने की शिकायतें जनपद के हाटा कोतवाली पुलिस को मिल रहीं थीं। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ ठगों पर शिकंजा कसने के लिए काम करना शुरु कर दिया। इधर मंगलवार की सुबह सूचना पर हाटा के भड़कुलवा चौराहे के पास टीम ने दो कार में सवार पांच ठगों को गिरफ्तार कर लिया। कम समय में रुपये दूना करने का झांसा देकर ये ठग लोगों से रुपये जमा कराते थे। ठगों ने फर्जी तरीके से केसी इंफ्राटेक नाम से कंपनी बना रखी थी, जिसकी मुख्य शाखा गोरखपुर के भगत चौक पर होने की बात बताई जा रही है।
लोगों से एक निश्चित धनराशि जमा करा ठग कुछ दिनों तक उसके खाते में नियमित रूप से धनराशि भेजते थे। इसके बाद न तो रुपये मिलते और न ही कंपनी के कर्मचारी। जिले में कितने लोग इनके शिकार हुए, यह पता किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गोरखपुर मंडल में 25 हजार से अधिक लोगों को ठगों ने अपना शिकार बनाया है।
एसपी ने बताया कि ठगी का यह बड़ा मामला है। कंपनी में जमा धनराशि को तमिलनाडु में निवेश किए जाने की जानकारी मिली है। यह देखते हुए मामले को प्रवर्तन निदेशालय को भी सूचित किया जाएगा। बरामद कारें कंपनी के नाम से पंजीकृत है। ठगों के पास से सात मोबाइल, विभिन्न बैकों के चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड आदि मिला है। ठगों से मिली जानकारी के आधार पर शीघ्र ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। जहाँ प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी एपी सिंह के साथ पुलिस टीम में निरीक्षक जेपी पाठक, आनंद गुप्ता, दारोगा अमित राय, भिक्खू राय, राजीव सिंह, अमित शर्मा, राघवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
ठगी करने वाले गिरोह में जिला तिरची तमिलनाडू का युवक भी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू केसरवानी निवासी वार्ड नंबर तीन कसया, विश्वजीत शर्मा निवासी देवतहा थाना कोतवाली हाटा, रामनाथ शर्मा निवासी विशुनपुर ठूठी कोतवाली हाटा, सुदर्शन यादव निवासी विशुनपुर ठूठी कोतवाली हाटा, भास्कर रवि श्रीनिवास नगर त्रिवानईकोईल थाना स्टेरंगन जिला तिरची तमिलनाडू हाल मुकाम नौतन हथियागढ़ थाना रामपुर कारखाना, देवरिया शामिल हैं ।