नई दिल्ली । मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे, किसानों के आंदोलन का शनिवार को 17वां दिन है। किसानों ने शनिवार को दिल्ली को जोड़ने वाली सड़कों को जाम करने का फैसला किया है। किसान शनिवार को दिल्ली- जयपुर हाइवे को बंद करने वाले है। किसानों ने शनिवार को दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे को भी बंद करने की घोषणा की है। इसके अलावा किसान देश के सभी टोल प्लाजा को शनिवार फ्री भी कराएंगे।
किसानों के आंदोलन को देखकर दिल्ली के आसपास शनिवार भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना कि अप्रिय घटना की हालत में वहां आपराधिक धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। गुरूग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्धनगर में भी नेशनल हाइवे पर भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। उधर केंद्र सरकार ने भी अब नए कृषि कानूनों पर किसानों के भ्रम को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने फैसला किया है कि वहां अब पूरे देश में लोगों के बीच पहुंचकर नए कृषि कानूनों के फायदे लोगों को बताएगी। पार्टी ने इसके लिए करीब 100 बैठकें आयोजित करने की योजना बनाई है जिसमें वहां केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के पक्ष में प्रचार करेगी।