मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में अघोषित इमरजेंसी है तो दिल्ली में क्या है?
सोमवार को आयोजित होने वाले शीट सत्र से पहले रविवार शाम को महाराष्ट्र सरकार की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया को संबोधित किया। भाजपा के अघोषित इमरजेंसी के आरोप पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अघोषित इमरजेंसी महाराष्ट्र में नहीं बल्कि दिल्ली में है, जहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैं देवेंद्र जी से कहना चाहूंगा की उन्हें महाराष्ट्र में इमरजेंसी दिखाई दे रहा है तो दिल्ली में क्या हो रहा है। ठंड में किसान आंदोलन कर रहे हैं और हमारे अन्नदाता को सरकार में बैठे लोग देशद्रोही, पाकिस्तानी कह रहे हैं, यह सही नहीं है।"
ज्ञात रहे कि शीतकालीन सत्र से पहले एक प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "राज्य में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है। आम आदमी हो या पत्रकार, अगर कोई सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसे जेल में डालने का काम शुरू है। ऐसी कार्रवाई की वजह से सरकार का अहंकार दिखता है।"