Select Date:

नोएडा से कानपुर के बीच होगा एक्सप्रेसवे का निर्माण, रूट मैप जान लीजिए

Updated on 28-07-2023 01:56 PM
नोएडा: उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे के जरिए विकास की रफ्तार को तेज करने की योजना पर लगातार काम किया जा रहा है। प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे के बाद अब योजना नोएडा- कानपुर एक्सप्रेसवे की बनाई जा रही है। इसको लेकर कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। औद्योगिक नगरी कानपुर को इस एक्सप्रेसवे के जरिए सीधे देश के बड़े एयरपोर्ट में से एक के रूप में विकसित किए जा रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी दी जाएगी। कानपुर- लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना पर पहले से काम चल रहा है। नए एक्सप्रेसवे की परियोजना से इसके आसपास के इलाकों में औद्योगिक विकास और विकास योजनाओं को संचालित करने में मदद मिलेगी। एक्सप्रेसवे से हापुड़ को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए 60 किलोमीटर लंबे कनेक्टर रोड के निर्माण की योजना है। कानपुर से हापुड़ के बीच एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना तैयार की गई थी। अब इस योजना में बदलाव किया गया है। इससे दो बड़े शहरों को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।


इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बदलाव

नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना को लेकर दावा किया जा रहा है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव किया गया है। एनएचएआई के इंजीनियरों ने प्राइमरी स्टेज पर काम पूरा कराया गया है। योजना का डीपीआर तैयार किया गया है। मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना में बदलाव को मंजूरी मिलने के बाद काम को शुरू किए जाने के भी संकेत मिलने लगे हैं।

क्या होगा एक्सप्रेसवे का रूट मैप?

नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे के प्राइमरी स्टेज पर तैयार किए गए डीपीआर के तहत रूट मैप का ब्यौरा भी सामने आया है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के छह जिलों से होकर गुजरेगा। नोएडा से शुरू होकर बुलंदशहर होते हुए एक्सप्रेसवे कासगंज पहुंचेगा। वहां से एटा, मैनपुरी और कन्नौज होते हुए कानपुर का रूट तय किया गया है। कानपुर से कन्नौज तक वर्तमान जीटी रोड के ऊपर ही इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। कन्नौज के बाद नोएडा तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा। नोएडा के सिरसा में यह एक्सप्रेसवे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा।

जेवर एयरपोर्ट के पास वाहनों को चढ़ने और उतरने के लिए लूप के निर्माण की भी योजना है। सिरसा तक एक्सप्रेसवे के जाने के कारण वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल को पकड़ सकते हैं। यहां से गाजियाबाद और फरीदाबाद की तरफ भी जा सकते हैं।

सिक्स लेन एक्सप्रेसवे का है सुझाव

एनएचएआई की ओर से किए गए सर्वे में सुझाव दिया गया कि एक्सप्रेसवे को शुरुआत में ही सिक्स लेन का बनाया जाएगा। दरअसल, इस एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक लोड काफी ज्यादा होने की बात कही जा रही है। जीटी रोड का ट्रैफिक भी एक्सप्रेसवे पर मूव होने का दावा किया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार होने और उसके शुरू होने के बाद इस पर लोगों का आना-जाना बढ़ने की भी बात कही जा रही है।


380 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेसवे

नोएडा कानपुर एक्सप्रेसवे 380 किलोमीटर लंबा होगा। हापुड़ जाने के लिए 60 किलोमीटर लंबे कनेक्टर का निर्माण किया जाएगा। प्रोजेक्ट के पूरा होने की संभावित तिथि मार्च 2026 निर्धारित की गई है। दरअसल, सर्वे में पाया गया है कि जेवर एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के बाद सीधी कनेक्टिविटी की जरूरत होगी। एनएचएआई की ओर से सुझाव आया है कि अगर कानपुर-नोएडा एक्सप्रेसवे को अगर जेवर के रास्ते हापुड़ से जोड़ा जाता है तो अधिक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। उनका सफर आसान हो जाएगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में किशोरियों के साथ सरेआम छेड़खानी की दो घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। बीच सड़क छेड़खानी करने से…
 12 May 2025
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बंदरा गांव के नूनफर टोला में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने देसी और…
 12 May 2025
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आतंकी हमले की अफवाह फैलाई गई। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में दावा किया गया कि आतंकी शहर में घुस गए हैं। ताबड़तोड़ गोलियां…
 12 May 2025
उज्जैन: 2028 में लगने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोठी पैलेस स्थित प्रशासनिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सिंहस्थ के कार्यों की…
 12 May 2025
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटने का एक वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।…
 12 May 2025
कर्नाटक पुलिस ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुब्बन्ना अय्यप्पन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच शुरू कर दी है। वह शनिवार को श्रीरंगपटना के निकट कावेरी नदी…
 12 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों के जनाजे में वहां की सेना के सीनियर अफसर और नेता भी शामिल हुए थे। रविवार को भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में…
 12 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग…
 12 May 2025
नई दिल्ली I राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बौद्ध संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल जी के सानिध्य में दिल्ली जनपथ स्थित “अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर” में  बड़े धूमधाम…
Advertisement