पीपी को 136 और सोशलिस्ट पार्टी को 122 सीट मिलीं
वेरोनिका ने कहा, ‘मुझे संसद में गतिरोध की स्थिति नजर आ रही है।’ सांचेज को पर्याप्त संख्या में सीट दिलाने के लिए ‘जुंट्स (टुगेदर)’ पार्टी का समर्थन अहम होगा। ‘जुंट्स (टुगेदर)’ की नेता मिरियम नोगुएरास ने कहा, ‘हम बिना कुछ लाभ मिले पेड्रो सांचेज को प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगे।’ कुल 98 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद पीपी को 136 और सोशलिस्ट पार्टी को 122 सीट पर जीत मिलती दिख रही है।
सांचेज ने मैड्रिड में अपनी पार्टी के मुख्यालय में एकत्र भीड़ से कहा, ‘स्पेन और मतदान करने वाले सभी नागरिकों ने अपना रुझान स्पष्ट कर दिया है। पीछे की ओर देखने वाला गुट, जो हमारे किए गए सभी कार्यों पर पानी फेरना चाहता था, विफल हो गया है।’ अब तक 100 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है। इससे अब आने वाले कई सप्ताह तक राजनीतिक अस्थिरता का दौर देश में बना रह सकता है।