यूक्रेनी पायलटों के लिए जी का जंजाल बनी अंग्रेजी, 32 में से आठ ही बोल पा रहे, F-16 की ट्रेनिंग अटकी
Updated on
05-08-2023 02:26 PM
कीव: रूस के खिलाफ जंग लड़ रहे यूक्रेनी पायलटों के लिए अंग्रेजी भाषा जी का जंजाल बन गई है। यूक्रेन के 32 में से सिर्फ 8 पायलट ही थोड़ी बहुत अंग्रेजी बोलने और समझने के काबिल हैं। ऐसे में अमेरिका में बने एफ-16 लड़ाकू विमान पर ट्रेनिंग के पहले चरण में भाग लेने के लिए इन आठ पायलटों का चयन किया गया है। रूसी मीडिया स्पुतनिक ने एक अनाम अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि यूक्रेन के इन आठ पायलटों को इनकी अंग्रेजी में निपुणता के कारण चुना गया है, जबकि 20 पायलट थोड़ी बहुत अंग्रेजी बोल पा रहे हैं। इन पायलटों को इस महीने के अंत में ट्रेनिंग के लिए यूनाइटेड किंगडम भेजने के लिए चुना गया है।
ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख का खुलासा नहीं
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए इन आठ के अलावा चार अन्य पायलटों का चयन किया गया है, हालांकि उनकी स्थिति और अंग्रेजी बोलने की क्षमता को स्पष्ट नहीं किया गया है। ब्रिटेन में यूक्रेनी पायलटों की ट्रेनिंग कब शुरू होगी, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका यूरोपीय सहयोगियों की ओर से पेश होने वाली औपचारिक प्रशिक्षण योजना का इंतजार कर रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में बताया गया था कि ट्रेनिंग शुरू होने से पहले F-16 उड़ान सिमुलेटर और प्रशिक्षण मैनुअल सहित प्रशिक्षण उपकरण को अभी भी यूरोप में ट्रांसफर किया जाना है।
डेनमार्क और रोमानिया में हो सकती है ट्रेनिंग
बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यूरोपीय देशों से प्रस्ताव आएगा। अभी तक ग्यारह नाटो देशों ने प्रशिक्षण का समर्थन करने का वादा किया है, जो मुख्य रूप से डेनमार्क और रोमानिया में होने की उम्मीद है। अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि एफ-16 का इस्तेमाल केवल यूक्रेन की रक्षा में किया जाना चाहिए और 2014 से पहले यूक्रेन की सीमाओं के बाहर रूसी ठिकानों पर हमला करने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि, कीव शासन रूस के अंदर हमले बढ़ा रहा है, जिसमें मॉस्को के अंदर ड्रोन हमले भी शामिल हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…