श्रीनगर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला सहित दो अन्य लोगों पर जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापा मारते हुए 11.86 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की जो संपत्तियां जब्त की है, उसमें तीन घर भी शामिल है। इसमें एक घर गुपकार रोड, दूसरा तहसील कटिपोरा, तन्मर्ग, और तीसरा भटंडी जम्मू में में होना बताया गया है।
ईडी ने इस कार्रवाई को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा बताया है। साथ ही कहा कि जिन पर कार्रवाई की गई है उसमें दो अचल संपत्तियां आवासीय हैं वहीं एक व्यावसायिक संपत्ति है, जबकि तीन अन्य भूखंडों को भी अटैच किया गया है। इन संपत्तियों की जब्त कीमत 11.86 करोड़ रुपये है, लेकिन इनका बाजार मूल्य लगभग 60-70 करोड़ रुपये है। फारूक अब्दुल्ला से इस मामले में ईडी ने कई बार पूछताछ भी की है।