Select Date:

पाकिस्‍तान के एजेंटों ने कनाडा में मरवाया हरदीप सिंह निज्‍जर को? खालिस्‍तान के हमदर्द ट्रूडो ने भारत पर मढ़े हैं आरोप

Updated on 27-09-2023 02:23 PM
ओटावा: खालिस्‍तानी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या की वजह से भारत और कनाडा के बीच एक हफ्ते से तनाव बरकरार है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर निज्‍जर की हत्‍या का आरोप लगाया है। ट्रूडो ने बिना किसी सबूत के भारत को अपने देश की संसद में दोषी बता दिया। मंगलवार को अमेरिकी अखबार में जो कुछ भी जानकारी दी गई, उसके बाद से यह सारा मामला पेचीदा हो गया है। अखबार ने निज्‍जर की हत्‍या के वीडियो के हवाले से कुछ सनसनीखेज दावे किए हैं। वहीं अब यह कहा जा रहा है कि निज्‍जर की हत्‍या पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई की साजिश भी हो सकती है।

आईएसआई ने करवाई हत्‍या?
इस साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर निज्‍जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर भारत से अलग एक खालिस्तानी देश की मांग करता आ रहा था। जुलाई 2020 में भारत ने उसे 'आतंकवादी' घोषित किया था। सूत्रों की मानें तो हो सकता है कि आईएसआई ने शार्प शूटर्स की मदद से निज्‍जर की हत्‍या करवाई। ऐसे में कनाडा में मौजूद आईएसआई के एजेंट्स को हत्‍या के लिए प्रयोग किया गया। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट की तरफ से भी वीडियो के हवाले से बताया गया है कि निज्‍जर पर दो सिखों ने गोलियां बरसाई थीं।

आईएसआई की नीति
रक्षा विशेषज्ञ अक्‍सर यह बात कहती आई हैं कि आईएसआई अक्‍सर उन खालिस्‍तानियों को ठिकाने लगा देती है या फिर उनका विकल्‍प तलाशने लगती है जो उसके काम के नहीं रहते हैं। ऐसे में आईएसआई ने निज्‍जर को भी इसी तरह से अपने रास्‍ते से हटाने का काम किया। उसने उन खालिस्‍तानी गुटों के सदस्‍यों का प्रयोग किया जो निज्‍जर के गुट से अलग थे। खालिस्‍तानी गुटों के बीच गैंगवार का फायदा पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने निज्‍जर की हत्‍या के लिए उठाया है।

निज्‍जर पर बरसी थीं 50 गोलियां
कई बार यह बात कही जा चुकी है कि कनाडा में खालिस्‍तानी गुटों के बीच अपने वर्चस्‍व को कायम रखने के लिए गैंगवॉर को बढ़ावा दिया जा रहा है। निज्‍जर के परिवार की तरफ से कहा गया है कि उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी। निज्‍जर पर 50 गोलियां बरसाईं गई थीं और 34 उसको लगी थी। निज्जर के 21 साल के बेटे बलराज सिंह निज्जर ने वॉशिंगटन पोस्‍ट को बताया, 'मेरे पिता ने गुरुद्वारे के आसपास पुलिस निगरानी बढ़ाने के लिए कहा ताकि पूरा समुदाय सुरक्षित रह सके।' बलराज के मुताबिक पुलिस ने उनके पिता को भरोसा दिया था कि वो इस पर ध्‍यान देंगे।

ट्रक में फिट था ट्रैकर
निज्जर की जान पर खतरे की बात समुदाय को अच्‍छी तरह से मालूम थी। गुरुद्वारे के कुछ सदस्यों ने बताया कि जब उन्होंने निज्‍जर को उसे अकेले गाड़ी चलाते देखा तो वो परेशान हो गए थे। बेटे बलराज ने कहा कि काश उनके पिता बुलेटप्रूफ कार चलाते, जो कि ब्रिटिश कोलंबिया में गैरकानूनी है। हरदीप बुलेटप्रुफ जैकेट भी पहन सकता था जिसके लिए कनाडा में परमिट की जरूरत होती है। ब्रिटिश कोलंबिया सिख गुरुद्वारा काउंसिल के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह ने कहा कि निज्जर के मैकेनिक को हाल ही में उसके ट्रक के व्हील वेल में एक ट्रैकर मिला था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 May 2025
वॉशिंगटन: भारत ने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में संवेदनशील परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई थी। लेकिन…
 14 May 2025
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई है, उसकी रिपोर्ट अब आ गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हमलों में पाकिस्तान के…
 14 May 2025
बीजिंग/नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान की मदद करने वाले चीन के खिलाफ पहला बड़ा एक्शन लिया है। भारत सरकार ने प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया…
 14 May 2025
येरेवान: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाने वाला आकाश एयर डिफेंस सिस्‍टम से अब पाकिस्‍तान और तुर्की के जिगरी दोस्‍त अजरबैजान की नींद उड़ गई है। नगर्नो…
 14 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक हिंदू लड़की ने इतिहास रच दिया है। 25 साल की कशिश चौधरी को सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) के पद पर नियुक्त किया है। वह इस…
 14 May 2025
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई और भारत का मिशन कितना कामयाब रहा है, धीरे धीरे इसको लेकर इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स एनालिसिस करने लगे हैं। पाकिस्तान ने सीजफायर के बाद…
 14 May 2025
वॉशिंगटन: वाइट हाउस कवर करने वाले पाकिस्तान के पत्रकार की कोशिश हर वक्त अमेरिका से भारत के खिलाफ बयान दिलवाने की होती है। पाकिस्तानी पत्रकार शायद ही कभी पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों…
 14 May 2025
रियाद: अमेरिका और खाड़ी के प्रमुख मुस्लिम देश सऊदी अरब के बीच इतिहास का सबसे बड़ा हथियार सौदा हुआ है। इसके तहत अमेरिका सऊदी अरब को 124 अरब डॉलर के हथियार…
 14 May 2025
अंकारा/नई दिल्ली: पाकिस्तान के मददगारों के खिलाफ भारत ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के दो भोंपू ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बाद अब टीआरटी…
Advertisement