इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है, देश के बाहर के मरीज भी अब इंदौर में इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। हाल ही में यहां बांग्लादेश के ढाका से आईं आलिया बेगम को स्पाइनल सर्जरी के बाद नया जीवन मिला है। वे 19 साल से शरीर के निचले अंगों के दर्द से पीड़ित थीं। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के डाक्टरों ने सफलतापूर्वक आलिया की जटिल स्पाइनल सर्जरी की है।
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के डा. प्रणव घोडगांवकर ने कहा, देश में, डिजनरेटिव बीमारी स्पोंडिलोलिस्थीसिस के लिए एक महत्वपूर्ण कारण है। इलाज में देरी करने से लक्षण बिगड़ सकते हैं, अपने काम स्वयं कर पाने की मरीज की क्षमता कम होने लगती है, जिससे भावनात्मक तनाव भी पैदा हो सकता है।