चीन में मंत्री क्यों हो रहे हैं गायब ?
चीन के रक्षा मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने भी इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। चीन ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ली शांगफू कहां गायब हैं। इससे पहले रॉयटर्स ने खबर दी थी कि चीनी रक्षा मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जांच चल रही है। उन पर हथियारों की खरीद में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। अगर ली शांगफू के जाने की पुष्टि होती है तो वह हाल के दिनों में पद गंवाने वाले दूसरे चीनी मंत्री होंगे। इससे पहले चीन के विदेश मंत्री किन गांग को उनके पद से हटा दिया गया था।
चीन के तत्कालीन विदेश मंत्री एक महीने तक लापता रहे थे। किन गांग को अभी स्टेट काउंसलर की पोस्ट से नहीं हटाया गया है। चीन में नए रक्षा मंत्री के आने के बाद भी अमेरिका के साथ रिश्तों को सुधारने के लिए कोई भी फैसला चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लेंगे। चीनी राष्ट्रपति के आदेश पर ही चीन में कोई भी महत्वपूर्ण नियुक्ति होती है। शी जिनपिंग ही चीन की तीनों ही सेनाओं के मुखिया हैं। जिनपिंग सीएमसी के भी चीफ हैं जो रक्षा से जुड़े मामलों पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है।