चेन्नई । चक्रवाती तूफान वरदाह की यादें चेन्नई के लिए अभी धुंधली भी नहीं पड़ी कि उसके सामने एक और प्राकृतिक आपदा ने दस्तक देने वाली है। चेन्नई में बुधवार तक चक्रवाती तूफान निवार आने की संभावना जताई जा रही है। इससे निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को निवार चेन्नई में दस्तक दे सकता है। इस दौरान 100 से 125 किमी की गति से तेज हवाएं चलेंगी।
तमिलनाडु सरकार ने इस बार अपने पुराने अनुभवों से सबक लेते हुए चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए पहले से तैयारियां शुरु कर दी हैं। तमिलनाडु डिजॉस्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने राज्य में तमाम पुलिस और होमगार्ड कर्मचारियों को इस तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी है। हर जिले में 60 आर्म्ड रिजर्व पुलिस कर्मचारियों को बचाव कार्य में उपयोग होने वाले उपकरणों के उपयोग और ऐसे आपरेशनों को अंजाम देने का प्रशिक्षण दिया गया है।
तमिलनाडु डिजॉस्टर रिस्पॉन्स फोर्स (टीडीआरएफ) की अगुवाई करने वाले एडीजीपी एके विश्वनाथन ने कहा है कि इन कर्मचारियों को राज्य के तटीय जिलों में नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा अग्निशमन और बचाव सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को संवेदनशील एरिया में बचाव कार्य के लिए रिजर्व में रखा गया है। ये लोग जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ और टीएनडीआरएफ की सहायता करेंगे। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने अपने जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हर जोन में सोमवार की रात तक कम से कम 5 रिलीफ सेंटर तैयार रखें। उल्लेखनीय है कि चेन्नई शहर को 15 जोन में बांटा गया है।