नई दिल्ली । कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 9 दिसंबर को 74 साल की हो गई हैं। हालांकि उन्होंने किसान आंदोलन और कोविड-19 के कारण अपना जन्मदिन मनाने से पहले ही इनकार कर दिया था। इस बीच तेलंगाना में कांग्रेस नेता ने मांग उठकर सोनिया गांधी की जीवनी को स्कूली किताबों में शामिल करें। इसके लिए उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को पत्र भी लिखा है। सोनिया गांधी की जीवनी स्कूलों में पढ़ाने की मांग तेलंगाना के कांग्रेस नेता और प्रवक्ता डी श्रवण डसोजू ने की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, सम्मान और आभार दर्शाने के लिए मैं आपसे आग्रह करता हूं, कि आप अथॉरिटीज को इसके निर्देश दें कि सोनिया गांधी की जीवनी को स्कूल सिलेबस में शामिल किया जाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य के गठन के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने विधानसभा में कहा था, 'सोनिया गांधी के बिना तेलंगाना का अस्तित्व नहीं है। उन्होंने 2014 में कहा था कि तेलंगाना के गठन का श्रेय सोनिया गांधी के अलावा कोई नहीं ले सकता। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि केसीआर सरकार ने आभार के तौर पर हालांकि कुछ भी नहीं किया है। बता दें कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी,तब कांग्रेस ने तेलंगाना के गठन के लिए काम किया था. 2014 में राज्य अस्तित्व में आया था।