सीएम मनोहर ने सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्तकर्ता प्रदीप सिंह का किया अभिनंदन
Updated on
11-08-2020 02:38 PM
नई दिल्ली । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिविल सेवा परीक्षा-2019 में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता प्रदीप सिंह मलिक का शाल ओढाकर अभिनंदन करते हुए कहा कि युवाओं को उनसे प्रेरणा मिलेगी। नई दिल्ली में हरियाणा भवन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा- 2019 में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता प्रदीप मलिक को उनकी सफलता पर बधाई व शुभकामना दी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदीप सिंह मलिक के पिता सुखबीर सिंह मलिक का भी शाल ओढाकर सम्मान करते हुए कहा कि प्रदीप सिंह मलिक की सफलता का श्रेय इन्हें भी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदीप सिंह मलिक ने सोनीपत, हरियाणा के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रौशन किया है।
उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित नागरिक सेवा परीक्षा-2019 में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता प्रदीप सिंह मलिक मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत जिला के तेवडी गांव के निवासी हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदीप सिंह मलिक ने अपनी योग्यता से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। देश के युवा प्रतिभावान हैं और अवसर मिलने पर अपनी प्रतिभा व योग्यता से सफलता प्राप्त कर रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आह्वान किए गए 'आत्मनिर्भर भारत ' का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढने के लिए बेहतर व पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया कि चर्चा के दौरान प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि उनकी सफलता में समाज, शिक्षकों, परिवार, मित्रों व सभी का सहयोग रहा है। इस अवसर पर प्रदीप सिंह मलिक ने कहा" मुझे लगता है कि मेरे स्टेट ने मुझे काफी हेल्प किया है"। इस संदर्भ में उन्होंने आगे बताया कि साक्षात्कार प्रकिया के दौरान उनसे प्रशासनिक दृष्टिकोण से हरियाणा के संदर्भ में प्रश्न पूछे गए। प्रत्युत्तर में उन्होंने हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व 'इज आॅफ डूईंग बिजनेस' के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किए गए विभिन्न सुधारों को शामिल किया। सुशासन सूचकांक के दृष्टिगत टाॅप पांच राज्यों में हरियाणा का शामिल होना व ई-गवर्नेंस के दृष्टिगत गोल्ड अवार्ड मिलने के अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण तथा कृषि क्षेत्र को सुदृढ करने की दिशा में क्रियान्वित विभिन्न योजनाएं को शामिल किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य व पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौजूद रहे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी के आखिरी दिन भाजपा के बागी और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। सोमवार सुबह बोरीवली सीट…
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ। दरअसल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के विधायक वाहिद पारा ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 16 दिन पहले चुनाव आयोग ने DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह चीफ सेक्रेटरी को…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा के पहले फेज में होने वाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो रैलियां करने पहुंचे हैं। पहली रैली…
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…