नई दिल्ली । कोरोना वायरस के कारण जारी लाकडाउन के दौरान पड़ोसी देश चीन भारत से गुड़ खरीदकर खा रहा था। अप्रैल से सितम्बर, 2020 तक चीन ने जब जैसे मौका मिला खूब गुड़ मंगाया। गुजरात, महाराष्ट्रा और तेलंगाना से चीन को गुड़ भेजा गया गया। साल 2019 के मुकाबले इस साल चीन ने कई गुना मात्रा में गुड़ खरीदा है। एक्सपोर्ट अथॉरिटी के आंकड़ों पर जाएं तो अप्रैल-सितम्बर में जब कोरोना महामारी का प्रकोप था और लॉकडाउन लगा हुआ था, उस वक्त भारत से चीन के लिए गुड़ की सप्लाई जा रही थी। इस दौरान सबसे ज्यादा 1583 मीट्रिक टन गुड़ गुजरात से भेजा गया।
इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र से 819.46 मीट्रिक टन गुड़ और तेलंगाना से करीब 2 मीट्रिक टन गुड़ चीने के लिए भेजा गया। इस तरह से सिर्फ 6 महीने में 2404 मीट्रिक टन गुड़ चीन ने भारत से खरीदा। जिसकी कीमत 9.22 लाख अमेरिकी डालर थी। अथॉरिटी के आंकड़े बताते हैं कि चीन ने कोरोना के दौरान सबसे ज्यादा गुड़ खरीदा है। अगर साल 2019-20 में 12 महीने के आंकड़े देखें तो चीन ने सिर्फ 63 मीट्रिक टन ही गुड़ भारत से खरीदा था। मतलब कोरोना के वक्त गुड़ ज्यादा खरीदा गया। इस दौरान गुड़ से बनी कुछ और चीजें भी चीन को सप्लाई की गईं। गुड़ के एक्सपर्ट बताते हैं, अब गुड़ का कारोबार पहले जैसा नहीं रहा है कि सिर्फ गांव की हाट में और पंसारी की दुकान पर मिला करता था। अब गुड़ विदेशों से लेकर मॉल तक पहुंच गया। चीन ही नहीं दूसरे देशों में भी 250 ग्राम की पैकिंग से लेकर 1 किलो की पैकिंग में गुड़ खूब एक्सपोर्ट हो रहा है। वेस्ट यूपी में कई पैकेजिंग यूनिट भी लग गई हैं। बता दें कि लाकडाउन के दौरान भारत में कोरोना-लॉकडाउन के दौरान शरीर की इम्यूनिटी कैसे बढ़ाई जाए इस पर जमकर चर्चा हो रही थी। कभी काढ़ा पीने की सलाह दी जा रही थी तो कभी मेवा और दूसरी चीज़ें खाकर इम्यूनिटी बढ़ाने की सलाह दी जा रही थी।