चीन ने पाकिस्तान को दिया है अरबों रुपये का कर्ज
पाकिस्तान ने चीन के कर्ज वाले पैसों से कोयला आधारित 6,777 मेगावाट का बिजली उत्पादन संयंत्रों को स्थापित किया है। इन संयंत्रों का ऑपरेशन चीनी कंपनियां संभालती हैं और उसके लिए कोयले का आयात भी यही करती हैं। इन पावर प्लांट के लिए पाकिस्तान को 643 अरब रुपये का कर्ज चुकाना है। पाकिस्तान पहले से ही गरीबी में है और वर्तमान के संकट ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए चीन के कर्जों को चुकाना भारी पड़ रहा है। पाकिस्तान की अवाम पहले से ही बिजली की भारी कीमतों के बोझ तले दबी हुई है। हाल में ही पूरे पाकिस्तान में बिजली की कीमतों को लेकर कई बड़े विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं।