अहमदाबाद | कोरोना वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा करने शनिवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात के मुख्य सचिव अनिल मुकिम, पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव कमल दयानी, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर संदीप सांगले और चीफ प्रोटोकोल अधिकारी ज्वलंत त्रिवेदी ने स्वागत किया| सुबह 8.55 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हेलिकॉप्टर में चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र स्थित झायड कैडिला संयंत्र के लिए रवाना हो गए| जहां कोविड 19 की वैक्सीन के प्रगति कार्यों की समीक्षा की| पीएम मोदी झायडस कैडिला के मालिक पंकज पटेल के साथ चर्चा के बाद 11.20 बजे चांगोदर से हेलिकॉप्टर के जरिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए| गौरतलब है प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री हवाई अड्डे पर मौजूद रहते हैं| लेकिन राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, अहमदाबाद की महापौर बीजल पटेल समेत पार्टी के अन्य कोई नेताओं की अनुपस्थिति आश्चर्यजनक थी| जानकारी है कि प्रोटोकोल विभाग द्वारा अधिकारियों को अतिरिक्त किसी और किसी को हवाई अड्डे से मना कर दिया गया था| कारण जो भी हो पीएम मोदी के स्वागत में राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत अन्य महानुभावों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना हुआ है|