चीन में डीप फेक टेक्नोलॉजी से हो रही ठगी, 515 लोग गिरफ्तार, तीन साल में 30 करोड़ इंटरनेट अकाउंट फ्रॉड में मिले
Updated on
11-08-2023 02:04 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी हदें पार करते हुए गुजरात दंगों से लेकर कश्मीर नीति को लेकर जहरीला बयान दिया है। विदेश मंत्री के रूप में अपने आखिरी प्रेस कान्फ्रेंस में बिलावल ने अपनी विदेश नीति का बचाव किया और भारत के साथ रिश्ते सामान्य नहीं होने का ठीकरा भारतीय नेतृत्व पर फोड़ने की कोशिश की। पाकिस्तानी विश्लेषकों के मुताबिक बिलावल के इस बयान के बाद अब पाकिस्तान में प्रधानमंत्री बनने में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यही नहीं बिलावल के इस बयान पर पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भी हैरान है।
पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार कामरान युसूफ ने कहा कि बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ फिर से जहरीला बयान देकर बड़ी कूटनीतिक गलती की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब बिलावल ने पीएम मोदी के खिलाफ गुजरात दंगे को लेकर विवादित बयान दिया था तब उनके पिता आसिफ अली जरदारी ने उन्हें झाड़ लगाई थी। राजनीति के मजे हुए खिलाड़ी आसिफ अली जरदारी ने बिलावल भुट्टो से कहा था कि विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
'बिलावल भुट्टो के लिए प्रधानमंत्री बनने के चांस कम हुए'
कामरान ने कहा कि इस बयान के बाद बिलावल भुट्टो के लिए प्रधानमंत्री बनने के चांस कम हुए हैं और अगर बनते भी हैं तो उनके लिए चुनौती पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिलावल का यह बयान लंबे समय तक उनका पीछा करता रहेगा। पाकिस्तानी विश्लेषक ने कहा कि बिलावल के इस बयान पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय भी हैरान है। कामरान को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि बिलावल ने उनसे सलाह लिए बिना ही यह बयान दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बिलावल के पहली बार गुजरात को लेकर टिप्पणी करने पर कहा था कि हमसे अगर सलाह ली होती तो हम उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहते। अब ताजा बयान पर भी उन्होंने कहा कि बिलावल ने उनसे कोई सलाह नहीं ली थी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि अगर बिलावल ने गुजरात को लेकर विवादित बयान नहीं दिया होता तो गोवा में भारत के साथ कुछ बातचीत हो सकती थी।
'बिलावल का पीएम मोदी पर बयान हैरान करने वाला'
कामरान ने कहा कि बिलावल ने यह बयान पाकिस्तान की जनता को खुश करने के लिए दिया लेकिन विदेश मंत्रालय इससे हैरान है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के बाद दोबारा बिलावल विदेश मंत्री बनते हैं या प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें काफी मुश्किलें हो सकती हैं। पाकिस्तानी विशेषज्ञ कह रहे हैं कि बिलावल को निजी हमले करने की बजाय भारत की नीतियों की आलोचना करनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि बिलावल का यह बयान उनकी परिपक्वता को नहीं दर्शाता है।
रूस-यूक्रेन जंग के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार भारत की यात्रा करेंगे। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में जी20 समिट की बैठक के बाद बुधवार सुबह कैरेबियाई देश गुयाना पहुंच गए हैं। राजधानी जॉर्जटाउन में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान और प्रधानमंत्री एंटनी…
भारत और कनाडा में बढ़ते तनावों के बीच ट्रूडो सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया है। इस वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर कड़ी…
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…