कनाडा को भारी पड़ेगी भारत से दुश्मनी, नहीं सुधरे ट्रूडो तो हो सकता है 70 करोड़ डॉलर का घाटा, जानें कैसे
Updated on
06-10-2023 01:32 PM
ओटावा: आतंक समर्थक 'कनाडा' के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जब हरदीप सिंह निज्जर का मुद्दा उठाया था तो उन्होंने भारत के उस पलटवार की उम्मीद नहीं की थी, जैसा उन्हें मिला। कनाडा ने जब भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया तो भारत ने भी ऐसा ही किया। इतना ही नहीं भारत ने कनाडा को अपने 40 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है। अब खुलासा हुआ है कि खालिस्तान समर्थकों की गोद में बैठे ट्रूडो भारत से पंगा लेकर 70 करोड़ डॉलर का नुकसान कराने वाले हैं।
इमेजइंडिया इंस्टीट्यूट ने निष्कर्ष निकाला है कि 2024 में हायर स्टडी करने गए छात्रों की संख्या में मात्र 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई तो भी कनाडा की अर्थव्यवस्था को 700 मिलियन यानी 70 करोड़ डॉलर का घाटा लगेगा। कनाडा में हर साल हायर स्टडी के लिए पहुंचने वाले छात्रों में सबसे बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की होती है। हर साल भारत से लगभग दो लाख बच्चे कनाडा पढ़ने जाते हैं। साल 2022 में लगभग 225,000 भारतीय छात्रों को कनाडा का वीजा दिया गया था।
छात्रों में भय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमेजइंडिया के अध्यक्ष रोबिंदर सचदेव ने कहा कि भारतीय छात्र हर साल तीन बैचों में कनाडा जाता हैं। ये हैं जनवरी, मई और सितंबर। उन्होंने कहा कि जनवरी में प्रवेश के दौरान लगभग एक तिहाई या 66,000 लोग कनाडा जाते हैं। अध्ययन में कहा गया है कि भारत और कनाडा के बीच चल रहा गतिरोध भारती छात्रों के बीच भय मनोविकृति पैदा कर रहा है, जिससे कनाडा को पसंद करने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट आ सकती है।
कितना लगेगा कनाडा को घाटा
अध्ययन के मुताबिक कनाडा में प्रत्येक भारतीय छात्र का औसत कुल खर्च 16000 डॉलर है। उन्होंने कहा कि इसमें लैपटॉप की खरीद, आवास लागत, बैंक सिक्योरिटी और एयर टिकट शामिल है। दो साल का अध्ययन और रहने का कुल खर्च 53000 डॉलर प्रति छात्र आता है। दो वर्षों में एक भारतीय छात्र कनाडा की अर्थव्यवस्था में लगभग 69,000 डॉलर डालते हैं। स्टडी में कहा गयाहै कि अगर जनवरी के बैच के रजिस्ट्रेशन में सिर्फ 5 फीसदी कमी होती है तो इससे 23 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा। मई और सितंबर में होने वाली कमी 69 करोड़ डॉलर का नुकसान कराएगी। इसके अलावा यह छात्र जब वीजा के लिए अप्लाई नहीं करेंगे तो उससे भी 30 लाख डॉलर का घाटा कनाडा को होगा।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…