नई दिल्ली । केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति ने अधिकारियों की संयुक्त सचिव और इसके समकक्ष पदों पर नियुक्ति को मंगलवार को अनुमति दे दी है। 1988 बैच की आईपीओएस वीणा कुृमारी डेरमल को खनन मंत्रालय का संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल पांच साल का रहेगा। समिति ने इसके लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार, 1994 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश पाल गंगवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। 2001 बैच के आईएएस अधिकारी प्रियंक भारती रक्षा विभाग के नेशनल डिफेंस कॉलेज का वरिष्ठ डायरेक्टिंग स्टाफ (सिविल) बनाया गया है। 1989 बैच के आईआरटीएस अमित वरदान को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। 1998 बैच के आईएएस अधिकारी विशाल चौहान को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुनील कुमार बरनवाल को केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। 1995 बैच के आईपीएस अतुल सिंह को खेल विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारियों का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा या आगामी आदेश तक इनकी नियुक्ति रहेगी।