सभी यात्रियों को निकालने का दावा
बिजनौर की कोटावाली नदी में फंसी बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिए जाने का दावा प्रशासन की ओर से किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कहा गया कि नदी की धारा में फंसी बस से यात्रियों को निकाला गया है। पानी का तेज बहाव होने के कारण बस इसमें फंस गई थी। इसके बाद यात्रियों की जान पर संकट उत्पन्न हुआ। प्रशासन सूचना मिलने के साथ ही एक्टिव हुई और यात्रियों को बचाने का कार्य शुरू किया गया।