भारतीय जनता पार्टी ने ‘‘भाजपा का संकल्प और मोदी की गारंटी‘‘ नामक संकल्प-पत्र में वायदों और गारंटियों की मूसलाधार झड़ी लगा दी है। इसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गो का फ्री इलाज, गरीबों को 3 करोड़ घरों का वायदा, पांच साल तक राशन देने तथा 10 करोड़ किसानों को पेंशन देने का वायदा किया गया है। मोदी की गारंटी में यूसीसी और एक देश एक चुनाव का वायदा करते हुए भाजपा के चुनावी पिटारे में जो प्रमुख वायदे किये गये उनमें मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने, सीसीए के तहत बाहरियों को नागरिकता देते रहने, दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री आवास में प्राथमिकता देना, 6 हजार रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि जारी रखने, पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाने तथा बुलेट ट्रेन का विस्तार पश्चिम के अलावा पूरब, उत्तर और दक्षिण भारत में करना षामिल है इसके अलावा ट्रांसजेंडर को आयुष्मान योजना में लाने, नये एम्स और मेडिकल कालेज के माध्यम से सीटें बढ़ाना भी शामिल है।
संकल्प-पत्र में गर्वनेंस को 14 सेक्टरों में बांटा गया है। भारत के अन्य देशों से संबंध, आंतरिक व बाहरी सुरक्षा, समृद्ध भारत, ईज आफ लिविंग, विरासत का विकास, गुड गर्वनेंस, सुशासन, स्वस्थ भारत, शिक्षा, खेल, सभी सेक्टरों का विकास, इनोवेशन व टेक्नालाजी और पर्यावरण को भी रखा गया है। आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को गांव, कस्बों और शहर के हर घर में नल से जल प्रदाय किया जायेगा, रसोई गैस के लिए पीएम उज्जवला योजना जारी रहेगी, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर महीने फ्री बिजली दी जायेगी, गांवों की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप को सर्विस सेक्टर से जोड़ा जायेगा, कामकाजी महिलाओं के लिए हास्टल का निर्माण किया जायेगा। फसल बीमा योजना में नुकसान की जांच के लिए आधुनिक टेक्नीक का इस्तेमाल किया जायेगा। श्रीअन्न को बढ़ावा देकर भारत को दुनिया का न्यूट्री हब बनाया जायेगा तथा नेशनल फार्मिंग को बढ़ावा दिया जायेगा। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि और किसान सम्मान निधि योजना जारी रखने की बात वायदों में की गयी है।
रविवार 14 अप्रैल को पिपरिया में छिंदवाड़ा, होशंगाबाद के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री ने मोर्चा संभालते हुए जोर देकर कहा कि यह बाबा साहब का संविधान ही है जिसकी वजह से मैं पीएम बना हूं। गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बना तो कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी, मोदी आया है तो संविधान और लोकतंत्र को खतरा पैदा हो जायेगा। कांग्रेस वालों आपको पता नहीं है कि ये बाबा साहब का संविधान है जिसकी वजह से ही मोदी यहां पर है और यही बाबा साहब का संविधान है जिसके कारण आज देश की राष्ट्रपति आदिवासी परिवार की एक बेटी है। उनका कहना था कि हमने बाबा साहब को सिर्फ विचारों तक सीमित नहीं रखा, आप मोबाइल से जो डिलिटल पेमेंट करते हैं न उसका नाम भीम यूपीआई है, ये भीम यूपीआई बाबा साहब के नाम पर रखने की कोशिश है। राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने घोषणा की है कि एक झटके में देश की गरीबी मिटा दूंगा, यह शाही जादूगर इतने साल तक कहां छिपा था, इनको एक झटके वाला मंत्र मिल गया है, ऐसे दावे करते हैं और हंसी के पात्र बन जाते हैं।
वहीं दूसरी ओर मोदी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा के मेनीफेस्टो से दो शब्द गायब हैं महंगाई और बेरोजगारी, लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम् मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती, युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वह कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार क्रांति लायेगा। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि भाजपा का संकल्प-पत्र बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर जारी किया गया है जो यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दलित, वंचित, शोषित व सर्वहारा वर्ग के लिए भाजपा सरकार आगे लगातार काम करती रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मोदी की गारंटी का मतलब जुमलों की गारंटी है, युवा नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, महंगाई के कारण खाने-पीने के दाम आसमान पर पहुंच गये हैं, मोदी ने दस साल में सिर्फ बेरोजगारी व महंगाई बढ़ाई है।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…