भारतीय जनता पार्टी ने ‘‘भाजपा का संकल्प और मोदी की गारंटी‘‘ नामक संकल्प-पत्र में वायदों और गारंटियों की मूसलाधार झड़ी लगा दी है। इसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गो का फ्री इलाज, गरीबों को 3 करोड़ घरों का वायदा, पांच साल तक राशन देने तथा 10 करोड़ किसानों को पेंशन देने का वायदा किया गया है। मोदी की गारंटी में यूसीसी और एक देश एक चुनाव का वायदा करते हुए भाजपा के चुनावी पिटारे में जो प्रमुख वायदे किये गये उनमें मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने, सीसीए के तहत बाहरियों को नागरिकता देते रहने, दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री आवास में प्राथमिकता देना, 6 हजार रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि जारी रखने, पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाने तथा बुलेट ट्रेन का विस्तार पश्चिम के अलावा पूरब, उत्तर और दक्षिण भारत में करना षामिल है इसके अलावा ट्रांसजेंडर को आयुष्मान योजना में लाने, नये एम्स और मेडिकल कालेज के माध्यम से सीटें बढ़ाना भी शामिल है।
संकल्प-पत्र में गर्वनेंस को 14 सेक्टरों में बांटा गया है। भारत के अन्य देशों से संबंध, आंतरिक व बाहरी सुरक्षा, समृद्ध भारत, ईज आफ लिविंग, विरासत का विकास, गुड गर्वनेंस, सुशासन, स्वस्थ भारत, शिक्षा, खेल, सभी सेक्टरों का विकास, इनोवेशन व टेक्नालाजी और पर्यावरण को भी रखा गया है। आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को गांव, कस्बों और शहर के हर घर में नल से जल प्रदाय किया जायेगा, रसोई गैस के लिए पीएम उज्जवला योजना जारी रहेगी, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर महीने फ्री बिजली दी जायेगी, गांवों की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप को सर्विस सेक्टर से जोड़ा जायेगा, कामकाजी महिलाओं के लिए हास्टल का निर्माण किया जायेगा। फसल बीमा योजना में नुकसान की जांच के लिए आधुनिक टेक्नीक का इस्तेमाल किया जायेगा। श्रीअन्न को बढ़ावा देकर भारत को दुनिया का न्यूट्री हब बनाया जायेगा तथा नेशनल फार्मिंग को बढ़ावा दिया जायेगा। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि और किसान सम्मान निधि योजना जारी रखने की बात वायदों में की गयी है।
रविवार 14 अप्रैल को पिपरिया में छिंदवाड़ा, होशंगाबाद के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री ने मोर्चा संभालते हुए जोर देकर कहा कि यह बाबा साहब का संविधान ही है जिसकी वजह से मैं पीएम बना हूं। गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बना तो कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी, मोदी आया है तो संविधान और लोकतंत्र को खतरा पैदा हो जायेगा। कांग्रेस वालों आपको पता नहीं है कि ये बाबा साहब का संविधान है जिसकी वजह से ही मोदी यहां पर है और यही बाबा साहब का संविधान है जिसके कारण आज देश की राष्ट्रपति आदिवासी परिवार की एक बेटी है। उनका कहना था कि हमने बाबा साहब को सिर्फ विचारों तक सीमित नहीं रखा, आप मोबाइल से जो डिलिटल पेमेंट करते हैं न उसका नाम भीम यूपीआई है, ये भीम यूपीआई बाबा साहब के नाम पर रखने की कोशिश है। राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने घोषणा की है कि एक झटके में देश की गरीबी मिटा दूंगा, यह शाही जादूगर इतने साल तक कहां छिपा था, इनको एक झटके वाला मंत्र मिल गया है, ऐसे दावे करते हैं और हंसी के पात्र बन जाते हैं।
वहीं दूसरी ओर मोदी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा के मेनीफेस्टो से दो शब्द गायब हैं महंगाई और बेरोजगारी, लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम् मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती, युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वह कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार क्रांति लायेगा। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि भाजपा का संकल्प-पत्र बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर जारी किया गया है जो यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दलित, वंचित, शोषित व सर्वहारा वर्ग के लिए भाजपा सरकार आगे लगातार काम करती रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मोदी की गारंटी का मतलब जुमलों की गारंटी है, युवा नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, महंगाई के कारण खाने-पीने के दाम आसमान पर पहुंच गये हैं, मोदी ने दस साल में सिर्फ बेरोजगारी व महंगाई बढ़ाई है।
भारतीय सेना ने पहलगाम की बैसरन घाटी में भारत की बेटियों का सुहाग उजाड़ने वाले निर्मम आतंकियों के खात्मे का ‘आॅपरेशन सिंदूर’ अंजाम देकर न सिर्फ जबर्दस्त बदला लिया है,…
पाकिस्तान को हमेशा गद्दारी करने पर भी भारत ने बड़ा हृदय रखकर क्षमादान परंतु पाकिस्तान हमेशा विश्वास घाट पर आतंकवादी षड्यंत्र किए पाकिस्तान ने हमारी सहनशक्ति के अंतिम पड़ाव पर…
12 सबसे बेहतरीन विरासतें..1. बुद्धिमत्ता (Wisdom)बुद्धिमत्ता स्कूलों में नहीं सिखाई जाती, यह जीवन के अनुभवों से प्राप्त होती है। माता-पिता ही सबसे अच्छे शिक्षक होते हैं। अपने बच्चों को मार्गदर्शन…
सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में विधानसभाअों द्वारा पारित विधेयको को सम्बन्धित राज्यपालों द्वारा अनंत काल तक रोक कर ‘पाॅकेट वीटो’ करने की प्रवृत्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय…
रायपुर I छत्तीसगढ़ ने वित्तीय वर्ष 2025 में औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रोजेक्ट टूडे सर्वे द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 218 नई…
भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ा एक रोचक प्रसंग याद आता है जब एक बार विदेशी पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल भारत भ्रमण पर आया। यह प्रतिनिधि…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों यानी इंडिया ब्लाक पर हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष का एकमेव लक्ष्य परिवार का साथ और परिवार का विकास है। मध्यप्रदेश के…
महात्मा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था। ज्योतिबा फुले बचपन से ही सामाजिक समदर्शी तथा होनहार मेधावी छात्र थे, आर्थिक कठिनाइयों के कारण …