'वसुंधरा के बिना BJP का राजस्थान में नहीं चलेगा काम', पायलट-गहलोत पर क्या बोले सत्यपाल मलिक
Updated on
19-06-2023 07:31 PM
जयपुर: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) लगातार अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहने लगे हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) कद्दावर नेता हैं। वसुंधरा का राजस्थान में काफी वर्चस्व है, ऐसी स्थिति में उनके बिना बीजेपी का राजस्थान में काम नहीं चलेगा। ये बात बीजेपी जानती है बावजूद इसके पार्टी राजे को आगे नहीं लाएगी। यही नहीं उन्होंने बीजेपी पर कई वार किए। इस दौरान सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस पर भी हमले करते हुए कई बड़े सवाल खड़े किए हैं।
जाट मुख्यमंत्री नहीं बनने को लेकर उठाया सवाल
सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब तक जाट को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया गया? ये स्थिति तब है जब वर्तमान में जाट समाज के 38 विधायक हैं। हालांकि, हमेशा जाट समाज को मुख्यमंत्री पद से दूर रखा गया है। इस दौरान मीडिया ने मालिक से रामनारायण डूडी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में सत्यपाल मलिक ने कहा कि जाट मुख्यमंत्री नहीं बन पाए, इसके लिए जाट नेता खुद ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि रामनिवास मिर्धा चुनाव में केवल 2 वोट से हारे थे और 4 लोगों ने क्रॉस वोटिंग किया था। उन्होंने कहा कि ये लोग खुद ही गड़बड़ी करते हैं, इसलिए जाट मुख्यमंत्री नहीं बन पाता है।
MSP मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एमएसपी मुद्दे को लेकर सरकार इसका हल नहीं निकालना चाहती। सरकार की नीयत नहीं है कि इस मुद्दे का हल निकले। हरियाणा-पंजाब में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र इस मुद्दे को क्लियर नहीं कर रही। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमएसपी मुद्दे को क्लियर करने में अडानी ग्रुप को नुकसान पहुंचेगा। इस कारण केंद्र सरकार एमएसपी मुद्दे का हल नहीं निकालना चाहती हैं।
किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे मलिक
मीडिया में बातचीत के दौरान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने साफ किया। वे किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, अच्छे उम्मीदवार को समर्थन देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई उनकी व्यक्तिगत लड़ाई है। उस पर बोलना ठीक नहीं है। दोनों नेताओं को विवाद निपटाने के लिए सुलह कर लेनी चाहिए।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…