'एम्स निर्माण में BJP कर रही राजनीति', दरभंगा में बोले पप्पू यादव, जानिए मांझी पर क्या कहा
Updated on
17-06-2023 06:59 PM
दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav News) की दरभंगा कोर्ट में पेशी हुई। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में वो दरभंगा की अदालत (Pappu Yadav Darbhanga Court) में पेश होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने पर टिप्पणी की। साथ ही दरभंगा में एम्स निर्माण में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। पप्पू यादव के दरभंगा कोर्ट परिसर में पहुंचते ही उनके समर्थकों की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि पप्पू यादव ने सभी को शांत कर बड़े ही शालीनता के साथ कोर्ट के अंदर गए और अपना बयान अदालत में दर्ज कराया।
दरभंगा कोर्ट में पेश हुए पप्पू यादव
पप्पू यादव शुक्रवार को दरभंगा कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे। वहां कोर्ट परिसर में जब उनसे सवाल-जवाब किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इस मामले में निर्दोष हैं। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। वे तो सिर्फ पिछले विधानसभा में अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे। पेशी के बाद सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लोकतंत्र में नेताओं के बात को दबाने हथियार बन जाता है। चुनाव के बाद लोग ऐसे मुकदमे में परेशान होकर रह जाते हैं।
दरभंगा कोर्ट में पेश हुए पप्पू यादव
पप्पू यादव शुक्रवार को दरभंगा कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे। वहां कोर्ट परिसर में जब उनसे सवाल-जवाब किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इस मामले में निर्दोष हैं। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। वे तो सिर्फ पिछले विधानसभा में अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे। पेशी के बाद सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लोकतंत्र में नेताओं के बात को दबाने हथियार बन जाता है। चुनाव के बाद लोग ऐसे मुकदमे में परेशान होकर रह जाते हैं।
'एम्स निर्माण में केंद्र सरकार कर रही राजनीति'
कोर्ट में पेशी के बाद निकलते हुए कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण पर सरकार भेदभाव कर रही है। उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं कि आमलोगों की परेशानी नहीं हो। इस कारण भिन्न भिन्न कारणों से दरभंगा एम्स के निर्माण में बाधा डाल रही है। बिहार सरकार जो भी भूमि एम्स निर्माण के लिए दे रही है उसमें कोई न कोई अड़ंगा लगा कर रिजेक्ट कर दे रही है। इससे इनकी मंशा का अंदाजा लगा सकते हैं। ये केंद्र की सरकार मिथिलांचल के लोगों से धोखा कर रही है। चाहे जिस प्रकार बने लेकिन एम्स को दरभंगा में ही बनना चाहिए।
मांझी के महागठंबधन छोड़ने पर कही ये बात
पप्पू यादव ने जीतनराम मांझी के महागठबंधन से हटने पर कहा कि नेतागिरी तो कोई अध्यात्म का काम नहीं है। अवसरवादिता ही राजनेता का काम है। अब कोई विचारधारा पर राजनीति चलती ही नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वे तो कहते हैं कि वे हमसे ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति हैं। तभी तो उन्हें मुख्यमंत्री भी बनाया गया। लेकिन किसी गठबंधन कोई भी दल रहता है उसकी महत्वकांक्षा रहती है कि सम्मानजनक हिस्सेदारी मिले। जीतनराम मांझी की राजनीति अवसर के हिसाब से है।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…