विपक्षी एकता की बैठक से पहले लालू ने की खरगे से खास बात, 23 जून की मीटिंग और हुई अहम
Updated on
12-06-2023 06:55 PM
पटना: 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक है। इस बैठक को सफल बनाने के लिए महागठबंधन खासतौर पर जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया और उनसे बात की। लालू ने 10 सर्कुलर रोड, पटना आवास से ही मल्लिकार्जुन खरगे को फोन मिलाया। फोन पर पहले लालू प्रसाद यादव ने मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी एकता की बैठक के लिए पटना आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद खरगे ने लालू को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
लालू ने खरगे को लगाया फोन
मल्लिकार्जुन खरगे ने लालू को बधाई देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी हाल चाल लिया। दरअसल हुआ कुछ यूं कि शनिवार को बिहार कांग्रेस विधायक दल के नए नेता शकील अहमद खान भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच थोड़ी बातचीत हुई। इसके बाद लालू ने शकील अहमद खान से कहा कि खरगे से उनकी बात कराई जाए। इसके बाद शकील अहमद ने खरगे को फोन लगाया और फिर मोबाइल को लालू के हाथ में दे दिया। 11 जून को लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन था। ऐसे में मल्लिकार्जुन खरगे ने लालू को बधाई भी दी।
23 जून को विपक्षी एकता के लिए बैठक
इस बैठक से महागठबंधन खासतौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत उम्मीद है। पहले ये बैठक 12 जून को होनी थी। लेकिन कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी या खरगे के शामिल न होने के चलते ये बैठक टल गई। इसके बाद जेडीयू के मुताबिक खरगे की तरफ से 23 जून को पटना आने के लिए हां कह दिया गया। राहुल गांधी का भी खरगे के साथ आना करीब करीब तय माना जा रहा है। वहीं इस मीटिंग में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और शरद पवार के साथ उद्धव ठाकरे भी आने को राजी हुए हैं।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…